हैंडलूम एक्सपो में हथकरघा उत्पादों की बढ़ रही मांग

देहरादून, । परेड मैदान में चल रहे हैंडलूम एक्सपो में हथकरघा उत्पादों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बढ़ती ठंड के चलते एक्सूपो में राजस्थानी हथकरघा उत्पादों की खूब डिमांड है। राजस्थान जयपुर से आये छपोला हथकरघा के नारायण लाल के स्टाल में जयपुरी ड्रेस से लेकर जयपुरी साड़िया और रजाइयां और बच्चो की ड्रैस भी लोग खूब खरीद रहे है। हथकरघा बुनकर समूह लढ़ोरा द्वारा यहां पर पंखी, मफलर, शाल, स्वेटर आदि में ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ो की खूब खरीदारी कर रहे हैं। हाथ की बनी पंखियां भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। महिलायें स्वेटरों को खूब खरीद रही हैं, क्योकि ये देखने में बहुत ही सुंदर के साथ काफी गर्म भी है। जिनकी कीमत 450 से 1600 की कीमत है साथ ही इन उत्पादों में 20 प्रतिशत की भी छूट राखी गयी है। इन उत्पादों में हाथ से बनी पंखी जो की खड्डी से बनी होती है इसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लंढौरा समूह के राजकुमार का कहना हे कि पिछले लगातार आठ साल से एक्सपो में स्टाल लगा रहे हैं और उनके उत्पादों को लोग खूब खरीदते है।एक्सपो में आये स्टाल धारक सर्दियों की छुटियाँ पड़ने से काफी खुश है। साथ ही बीच में 4 रविवार पड़ने से काफी खुश हैं क्यांकि छुटी के दिन एक्सपो में काफी भीड़ होती है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ से स्टाल मालिक काफी खुश नजर आ रहे हैं। मेले में स्टालों का उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल, उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, मेला अधिकारी के.सी चमोली ने निरीक्षण किया। इस मौके पर पल्ल्वी गुप्ता, अनुपम द्विवेदी, राजेंद्र कुमार, कुंवर सिंह बिष्ट, गिरीश चंद, संजय बिष्ट और अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *