दून में स्वयंभू सोशल फाउंडेशन की सात दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभांरभ

इंडिया वार्ता।

देहरादून, । स्वयंभू सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में एमडीडीए कांप्लेक्स स्थित उत्तरा कला गैलरी में सात दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभांरभ हुआ। इस कला प्रदर्शनी में 30 पेंटिग्स प्रदर्शित की गई हैं। पेंटिग्स के माध्यम से गढ़वाल के सौंदर्य, यहां के लोगों की जीवनशैली और पलायन का दंश झेल रहे गांवों की पीड़ा को प्रदर्शित किया गया है। इस चित्रकला प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के 16 कलाकारों द्वारा बनाई गई 30 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में स्वयंभू सामाजिक फाउंडेशन द्वारा कर्णप्रयाग में आयोजित चित्रकला शिविर के दौरान देश के विभिन्न प्रांतों से आए चित्रकारों द्वारा गढ़वाल की दुर्लभ झलकियां को कैनवास पर उतारा गया है। इस शिविर का आयोजन कर्णप्रयाग के रतूड़ा गांव में गत 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया गया था। शिविर में चित्रकारों द्वारा तैयार किए गए पेंटिग्स को यहां इस सात दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। इन पेंटिग्स में चित्रकारों द्वारा गढ़वाल के सौंदर्य, यहां के लोगों की जीवनशैली और पलायन का दंश झेल रहे गांवों की पीड़ा को प्रदर्शित किया गया है। यह चित्रकला प्रदर्शनी 6 नवंबर तक चलेगी। यह चित्रकला प्रदर्शनी जनता के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी। स्वयंभू सोशल फाउंडेशन के एडवाइजर रिटायर्ड मुख्य सचिव पीके मोहंती ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि यहां के चित्रकारों को अपनी चित्रकारी को दिखाने के लिए यहीं अच्छा मंच मिले, उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े। चित्रकारों को उनकी पेंटिग्स का अच्छा दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वयंभू सोशल फाउंडेशन नॉट फॉर प्रॉफिट फाउंडेशन है। इसका मकसद स्थानीय चित्रकारों को अपने स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शित पेंटिंग स्कोर कला प्रेमियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में चित्रकारों की कलाकृतियों से सुसज्जित आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड भी उपलब्ध है। कला प्रेमियों द्वारा खरीदे गए कार्ड्स की रकम रॉयल्टी के रूप में चित्रकारों तक जाएगी। पेंटिग्स प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर, संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश थपलियाल, उत्तराखंड के चित्रकार चंदन आर्य, आकर्षण बोरा, त्रिभुवन सिंह नेगी सहित अनेक कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *