देहरादून मे इस्कान मंदिर का शुभारंभ भागवत कथा,और हवन कर मनाई गीता जयंती करोना से लडने का दिया मंत्र
देहरादून। आज से लगभग 5200 वर्ष पूर्व इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का और यही गीता का उपदेश श्रष्टी के प्रामंभ मे सूर्य देव विश्वान को दिया था जो समय के साथ लुप्त हो गया था इसलिए संसार मे धर्म की स्थापना के लिए अर्जुन महाराज के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना की इसलिए इस्कान पूरे विश्व मे लगभग सभी भाषाओं मे इस भगवत गीता के ज्ञान को वितरित करता है इस्कान के संथापक आचार्य श्रीला प्रभुपाद जी ने पूरे विश्व को गीता के ज्ञान से अवगत कराया उन्ही कि कॄपा से उनके शिष्य द्वारा देहरादून के औल्ड मसूरी रोड पर स्थापना की गई है यहाँ पर पिछले कई वषो श्री मान जगदीश हरि प्रभु प्रयास रत थे जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी का त्याग कर युवाओं के कल्याण के लिए अपना जीवन लगा दिया इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ के मंदिर का उद्घाटन किया गया और भगवान जगन्नाथ की कथा का श्रीमान बालयोगी प्रभु जी ने भगवान जगन्नाथ जी के प्रकाटय की कथा से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया जगदीश हरि प्रभु जी ने हरि कीर्तन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बोबी साइन ,डाक्टर अभय श्रीवास्तव , गहलोत माता जी, निताय प्रभु । केली परायण , श्याम प्रभु विवेक प्रभु एव वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल मौजूद रहे इस कार्यक्रम का संचालन वॄदावन से आये दीन दयाल प्रभु ने किया