आपदा की इस घड़ी में सभी मिलजुलकर कोरोना को हरायेंगे : मानवीर सिंह

देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर सिंह चैहान ने कहा कि लगातार व्यवस्थाओ में खोट निकालने और खामियाँ गिन रही कांग्रेस को दृष्टि दोष हो गया है। जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस कुछ सेवा कार्य भी कर रही है तो उसे तिथियों का इंतजार करना पड़ रहा है। श्री चैहान ने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में ब्लड कैंप लगाया,लेकिन इसके लिए भी उसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि का इंतजार करना पड़ा।समय पर राहत कार्य शुरू न करने का आरोप प्रत्यारोप मढने वाले कांग्रेस नेताओं को  यह बात समझनी होगी कि वह आंशिक तौर पर जो भी राहत कार्य कर रहे हैं वह भाजपा की प्रेरणा से ही आगे बढ़ रहे हैं,लेकिन नकारात्मक सोच और संकट की घड़ी में भी  राजनीति तलाश रहे उनके नेता उन कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भी पलीता लगा रहे हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी श्री चैहान ने  कहा कि दूसरी लहर शुरू होते ही भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिए थे जो बूथ लेबल से जुड़े है। उनके माध्यम से जरुरतमन्दो को आक्सीजन, अस्पतालों में बेड, मास्क,सेनिटाइजर, भोजन पैकेट ,राशन किट,महिलाओ के द्वारा किचन की व्यवस्था शुरू की गई। वहीं जिला स्तर पर ब्लड कैंप शुरू किए गए और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर वैक्सीनेशन में भी मदद की जा रही है।युवा मोर्चा को 2 हजार यूनिट ब्लड का लक्ष्य दिया गया है और 30 मई तक सभी जरुरत मंद अस्प्तालो को ब्लड उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत हर जरुरतमन्द तक सुविधाएं पहुचायी जा रही है जबकि कांग्रेस आम लोगों के बीच से गायब है। सरकार की मंशा शुरू से ही साफ रही कि आपदा की इस घड़ी में सभी मिलजुलकर कोरोना को हरायेंगे और सर्वदलीय बैठक का अस्योजन कर विपक्ष से सुझाव भी मांगे। लेकिन विपक्ष ने दो दिन बाद ही पलटी मारकर सहयोग का वायदा भी तोड़ दिया। विपक्ष की मंशा सेवा की नहीं बल्कि राजनीति और भय का वातावरण बनाने की रही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर भी तमाम तरह का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है,जबकि केंद्र से आने वाली वैक्सीन और बाहर से भी खरीद कर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने  राज्य के सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का वादा किया है और इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार दूसरी लहर पर कन्ट्रोल के बाद तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी है। कोरोना एक वैश्विक महामारी है और सरकार ने सभी तैयारियां समय पर ही की है और इसी कारण केस कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज सरकार और व्यवस्था पर दोष मढ़ने के बजाय कांग्रेस को जनता के बीच जाकर सेवा कार्यों पर ध्यान देना चाहिए और सकारत्मक रुख से कोरोना की लड़ाई में साथ आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *