ट्रेनिंग कैंप में दौड़ लगाते आइएमए कैडेट की मौत
देहरादून : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बादशाहीबाग में ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे भारतीय सैन्य अकादमी के एक कैडेट की मौत हो गई। 10 किलोमीटर की दौड़ के वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। देहरादून के हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में उपचार के दौरान कैडेट ने दम तोड़ा।
बादशाहीबाग में इन दिनों भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की ट्रेनिंग चल रही है। शुक्रवार को 10 किलोमीटर रेस के दौरान भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के कैडेट दीपक शर्मा पुत्र तीरथ राज शर्मा निवासी भटिंडा (पंजाब) अचानक बेहोश हो गया। कैडेट को उपचार के लिए देहरादून के विकासनगर स्थित लेहमन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल एसएस नेगी, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने कैडेट के साथ आए सेना के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।