आईआईटी रुड़की और संस्कृत भारती की संयुक्त पहल ऑनलाइन स्पोकेन संस्कृत कोर्स का हुआ भव्य समापन

रुड़की,। एक खास पहल – ऑनलाइन स्पोकेन संस्कृत कोर्स का समापन आज बहुत ही उम्दा तरीके से हुआ जिसमें 32 देशों के 5000 से अधिक प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। ‘सुभाषितम् संस्कृतम्’ नामक इस पहल का ऑनलाइन आयोजन संस्कृत क्लब, आईआईटी रुड़की और गैर-सरकारी संगठन, संस्कृत भारती द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ एन गोपालस्वामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पी नंदकुमार, कोर्स डिजाइनर व अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक, संस्कृत भारती उपस्थित रहे। श्री बी वी आर मोहन रेड्डी, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी रुड़की ने इस समारोह की अध्यक्षता की।पिछले साल जुलाई में, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिभागियों को संस्कृत भाषा में गहरी रुचि विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इस पहल की सराहना की थी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एन गोपालस्वामी ने कहा, “संस्कृत ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह 1500-1600 ईसा पूर्व में बौद्धिक कार्यों के लिए एक लोकप्रिय माध्यम था। विभिन्न संस्कृत ग्रंथों को पढ़ना और समझना तथा वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता को सामने लाना आवश्यक है। आईआईटी रुड़की के निदेशक, प्रो अजीत के चतुर्वेदी ने कहा, “मैं इस पहल की अभूतपूर्व सफलता के लिए संस्कृत क्लब, आईआईटी रुड़की और संस्कृत भारती को बधाई देता हूं। यह आयोजकों के समर्पित प्रयासों को दर्शाता है। देवभाषा या देवताओं की भाषा को एक व्यावहारिक या बोलचाल की भाषा में बदलने का यह प्रयास सरहनीय है। यह देखना आश्चर्यजनक है कि संस्थान ने दुनिया भर के 32 देशों के 5000 से अधिक छात्रों को 1700-1200 ईसा पूर्व के एक प्राचीन भाषा सिखाने के लिए अत्याधुनिक ऑनलाइन तकनीक का उपयोग किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूर्णिमा (5 जुलाई 2020) के शुभ अवसर पर आईआईटी रुड़की के संस्कृत क्लब ने संस्कृत भारती के साथ मिलकर किया था, और यह एक भारतीय भाषा का व्यावहारिक ज्ञान रखने वाले दुनिया भर के लोगों के लिए उपलब्ध था। पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी के बीच संस्कृत के महत्व को लेकर जागरूकता पैदा करना था। पाठ्यक्रम के लेवल-1 में वेबएक्स प्लेटफॉर्म और यूट्यूब लाइव के माध्यम से नि: शुल्क संस्कृत स्पोकेन क्लास का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों की समस्याओं को दूर करने और हजारों छात्रों के साथ चर्चा के लिए ‘प्रश्नकाल’ जैसे तरीकों को प्रयोग में लाया गया और सीधे संवाद के लिए कई वेबएक्स सत्रों के साथ 5000 से अधिक छात्रों वाले टेलीग्राम चैनल भी बनाया गया। लेवल -1 के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया गया, और 5100 से अधिक छात्रों ने कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त किये, जिससे उन्हें एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही वे लेवल 2 -5 के लिए पंजीकरण करने के लिए औपचारिक रूप से योग्य हो गए।लेवेल-2-5 में संस्कृत के उपयोग और व्याकरण की अवधारणाओं को शामिल किया गया था, और सीखाने के लिए उदाहरण के तौर पर 108 सुभाषितम् का उपयोग किया गया था। शिक्षा का माध्यम संस्कृत था और लेवल-1 की विषय-वस्तु ने प्रतिभागियों को संस्कृत में पाठ्यक्रम सामग्री को समझने में मदद की, वहीं अध्ययन सामग्री का अनुवाद भी उन लोगों को प्रदान किया गया जिन्हें इसकी जरूरत थी। प्रत्येक लेवल के अंत में, ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। अंतिम मूल्यांकन के लिए इन परीक्षाओं के प्राप्तांकों और अंतिम मौखिक परीक्षा जो अभी चल रहा है उसके प्राप्तांकों को एक साथ मिलाया जाएगा। 2000 से अधिक लोगों के अंतिम मूल्यांकन में सफल होने की उम्मीद है। सभी पाठ्यक्रम सामग्री संस्कृत क्लब की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। यूट्यूब पर पाठ्यक्रम से संबंधित 79 व्याख्यान और अन्य वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।पाठ्यक्रम के अलावा, पाठ्येतर गतिविधियां जैसे कि संस्कृतसभा, भागेदारी पर आधारित क्विज़, संस्कृत क्लब ने समर्पणम् (संस्कृतया अर्पणम्- संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से छात्रों और संकाय सदस्यों का एक नेटवर्क) शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *