उत्तराखंड में किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नही हुआ तो किसान कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन : सुशील राठी पूर्व राज्यमंत्री
जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी ने दिया 10 सूत्रीय ज्ञापन
देहरादून। आज जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देहरादून अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी माननीय सुरेंद्र सोलंकी के दिशा निर्देशों के अनुसार’ उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता गण पदाधिकारी गण किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय सुशील राठी के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रांगण में एकत्रित हुए जहां पर राज्य में किसानों की दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय देहरादून के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा की किसानों की समस्याओं को भाजपा सरकार बढ़ावा दे रही है जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को देहरादून जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा निम्नलिखित मांगे रखी गई उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपति को ये दी गई समस्याओं 10 सूत्रीय मांग पत्र
1 किसानों को कोरो ना वॉरियर्स घोषित किया जाए नंबर
2 किसानों की फसलों को बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि वाला लॉक दाम के दौरान भारी नुकसान झेलना पड़ा है उसकी भरपाई 100प्रतिशत केंद्र सरकार व राज्य सरकार करें।
3 सभी कंपनियों एवं कर्मचारियों को बैंकों में जिस प्रकार छूट दी गई है उसी प्रकार किसानों को कर्जे में छूट दी जाए तथा फसल बेचते समय किसानों से बैंकों द्वारा जबरदस्ती कर जाना वसूला जाए।
4 उत्तराखंड राज्य एवं देश भर के किसानों का कर्जा मुक्त किया जाए अब तक के सारे कर अविलंब माफ किए जाएं ।
5 उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक उनको नहीं मिला है अभिलंब गन्ना भुगतान किया जावे
6 उत्तराखंड राज्य में किसानों की फसल गेहूं चावल व घने एवं अन्य का रेट वर्तमान महंगाई के हिसाब से आगे बढ़ाया जाए
7 यह की करुणा संकट की महामारी के संकट काल के दौरान किसानों को गन्ने में प्रयुक्त होने वाली रासायनिक खाद एवं उर्वरक पर सब्सिडी प्रदान की जाए
8 यह कि किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजर एवं भाजपा सरकार के द्वारा निशुल्क वितरण किया जाए
9 यह कि किसानों को अब तक के बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएं
10 यह कि किसानों को डीजल में ५०त्न छूट दी जाए मुख्य मांगे रही
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप सुशील राठी पूर्व राज्यमंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान एवं सुरेश पटेल, राकेश शर्मा, प्रमोद मन्द्रवाल, अमित भारद्वाज, गगन छाछर,अनुज (अन्नू), जोगिंदर सिंह, मनोज कुमार यादव (एडवोकेट) सुरेश यादव (एडवोकेट) विकास चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी, मो० गुलफाम खान आकाश सूद, ओम प्रकाश, ध्रुव कुमार शैकी, कमल व्यास मुख्य रूप से मौजूद रहे।