ICC champions trophy 2017: टीम इंडिया से नहीं हारना चाहता है बांग्लादेश तो मान ले ट्विटर यूजर्स की ये सलाह!
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पड़ोसी बांग्लादेश से होगा. कागजों पर देखें तो भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की टीम कहीं नहीं टिकती है, लेकिन कई ऐसे मौके आए हैं जब उसने बड़ा उलटफेर किया है. इस मुकाबले से पहले ट्विटर पर लोग बांग्लादेश (Bangladesh) को भारतीय टीम से जीतने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में (ICC champions trophy 2017) में भारत तीन लीग मैच खेले. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. वहीं बेहद मजबूत दिख रही टीम इंडिया (Team india) श्रीलंका के खिलाफ मैच में पूरी तरह चित हो गई. श्रीलंका ने न केवल सात विकेट की शानदार जीत दर्ज की बल्कि उन्होंने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग सभी मोर्चे पर टीम इंडिया को पीछे छोड़ते दिखा. इस मैच को देखकर लोग आशंका जता रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम शायद ही जीत दर्ज कर पाए, लेकिन रविवार को खेले गए मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अलग ही अंदाज में दिखी. दुनिया की नंबर एक वनडे टीम को भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर बौना साबित करते हुए आठ विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.
इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने टीम इंडिया की जीत दर्ज करने के पीछे का अजीब ही कारण ढूंढ निकाला. ट्विटर और फेसबुक पर लोग लिख रहे हैं कि टीम इंडिया हरी जर्सी वाली टीम को बुरी तरह परास्त करती है. लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की जर्सी का रंग हरा था, इसलिए टीम इंडिया ने इन्हें बुरी तरीके से हराया. वहीं श्रीलंका की जर्सी का रंग नीला है, इसलिए उससे हार गई. सेमीफाइनल में हरे रंग की जर्सी वाली टीम बांग्लादेश भारतीय टीम से भिड़ेगी. ऐसे में ट्विटर यूजर्स मजाकिया लहजे में कह रहे हैं बांग्लादेश की हार तय है. लोग बांग्लादेश को सलाह दे रहे हैं कि अगर बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल मुकाबला जीतना है तो वह अपनी जर्सी का रंग बदल ले.
Pakistan – Green jersey – Lost
South Africa – Green jersey – LostBangladesh – jersey colour change kar le kya semifinal ke liye? #CT17
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) June 11, 2017
Whether it's Pakistan or South Africa, the Green jersey screws your fielding. #INDvSA
— SAGAR (@sagarcasm) June 11, 2017
Don't you wear green jersey in ICC tournaments or get ready to get zaleeled by Indians! First Pakistan, now South Africa, next Bangladesh!
— Ojas. (@Ojasism) June 11, 2017
Green Jersey!#INDvSA pic.twitter.com/pGuJDpDYbP
— RajnikantV/sCIDJokes (@RVCJ_FB) June 11, 2017
Problem is in green Jersey you know???? #INDvSA pic.twitter.com/p7nZwDYD95
— Sandwich dhokla (@Dhokla_) June 11, 2017
IND beat pak (GreenJersey)
IND beat SA (GreenJersey)
IND vs BAN (GreenJersey)Such a eco friendly tournament. #INDvSA
— Aashish Kushwaha (@ParwanaDeewana) June 11, 2017
बांग्लादेश को भारत के खिलाफ मैच जीतने की सलाह वीरेंद्र सहवाग भी कमेंट्री के दौरान दे चुके हैं. कई टीवी चैनलों पर बैठे पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया का फॉर्म देखते हुए मजाकिया लहजे में बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल में किसी दूसरे रंग की जर्सी पहनकर आने की सलाह दी.
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैचों में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने के चलते बांग्लादेश की टीम को एक अंक मिले और सेमीफाइनल में पहुंची है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बांग्लादेश की टीम हार गई थी.