IAS की बेटी से छेड़छाड़ मामले में तय नहीं हो पाए आरोप, अब 13 को सुनवाई
चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश के आरोपी हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ आज भी आरोप तय नहीं हो पाए। अब मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
इससे पहले आज विकास बराला और आशीष पर वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में आरोप तय होने को लेकर जिला अदालत में जिरह हुई। इस दौरान विकास बराला और आशीष पर लगी धाराओं को लेकर जोरदार बहस हुई। विकास के वकील ने अपहरण का केस दर्ज करने को गलत और बेबुनियाद ठहराया। जबकि वर्णिका के वकील और पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने वर्णिका के बयान को कोर्ट में पढ़कर सुनाया। इसके बाद कोर्ट ने पूरी जिरह सुनने के बाद फैसला साढ़े तीन बजे तक सुरक्षित रख लिया था। बाद में कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 अक्टूबर तक टाल दी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वर्णिका कुंडू अपने पिता वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीएस कुंडू साथ कोर्ट में मौजूद रही। वहीं दूसरी ओर विकास बराला और आशीष जिरह के दौरान काफी भावुक नजर आए। विकास की आँखों में आंसू थे और वह कभी कोर्ट रूम तो कभी बाहर खड़ा रहा।
बता दें कि हाईप्रोफाइल छेडछाड़ मामले की सोमवार को भी आरोप तय नहीं हो पाए थे। जबकि उससे पहली सुनवाई में आरोपियों के वकील ने कोर्ट में अभियोजन पक्ष से सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स मांगी थी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस थाने की है और कॉल डिटेल पीड़िता व उसके पिता के बीच घटना के बाद हुई बातचीत की है।
1300 पेज का चालान, पुलिस ने बनाए 40 गवाह
300 पेज के चालान में 40 गवाह बनाए हैं। थाना पुलिस ने 21 सितंबर, 2017 को दोनों के खिलाफ चालान दाखिल किया था। दोनों के खिलाफ 341, 352डी, 365, 511, 34 आइपीसी और एमवी एक्ट के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।
News Source: jagran.com