मैराडोना ने मेसी को बताया बेहतर, रोनाल्डो को अविश्वसनीय

दुबई । फुटबॉल की दुनिया में ऐसा कोई हफ्ता शायद ही गुजरता हो जब रोनाल्डो और मेसी की तुलना न की जाती हो। अब फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार अर्जेटीना के डिएगो मैराडोना का मानना है कि मेसी बेहतर खिलाड़ी हैं और रोनाल्डो अविश्वसनीय हैं।

मैराडोना ने कहा है कि अगर रीयल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अर्जेटीना में जन्म लिया होता तो कुछ और ही बात होती।

हालांकि, मैराडोना बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी को ही अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि मेसी और रोनाल्डो ने पिछले नौ बैलोन डिओर खिताब साझा किए हैं।

मैराडोना ने कहा, ‘रोनाल्डो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। काश, वह अर्जेटीना के होते।’ 1986 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेटीना टीम के खिलाड़ी रहे मैराडोना वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात के क्लब अल-फुजेराह के कोच हैं। नपोली के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने उस समय मेसी की आलोचना की थी, जब उन्होंने कोपा अमेरिका के फाइनल के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी।

रोनाल्डो वर्तमान में रूस में जारी कंफेडरेशंस कप टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में अपना चौथा बैलोन डिओर खिताब जीता। रीयल मैड्रिड के खिलाड़ी रोनाल्डो ने चार चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं। 56 वर्षीय मैराडोना ने कहा, ‘मैं अब भी मेसी को ही प्राथमिकता दूंगा। वह फुटबॉल का आनंद ले रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी टीम को आसानी से हराते हैं। मुझे याद नहीं कि मेसी कब खराब खेला। फुटबॉल का इतिहास मेसी को याद करेगा। मेसी ने जितना इस खेल को दिया है तो उतना ही फुटबॉल ने उन्हें दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *