आनेवाली फिल्मो और धारावाहिको में मेरी भूमिकाये अलग-तरह की है -मोहित मट्टू

भारतीय टेलीविजन के दर्शको के लिए टीवी एवं फिल्म अभिनेता मोहित मट्टू का नाम और चेहरा किसी खास परिचय का मोहताज नहीं है, वह पिछले करीब पन्द्रह-सौलह वर्षो से बतौर अभिनेता छोटे पर्दे के धारावाहिको में काम कर है और प्राइवेट चैनल्स से लेकर दूरदर्शन तक के दर्जनों लोकप्रिय धारावाहिकों में शानदार अभिनय कर चुके है। यू तो अभिनेता मोहित मट्टू कई अच्छी फिल्मो में भी काम किया है लेकिन वो हिंदुस्तान के उन भाग्यशाली टीवी के अभिनेताओ में से एक है जिन्हे भारतीय टेलीविजन के कई नामचीन व बेहद पॉपुलर धारावाहिको में अलग-अलग तरह के अहम् किरदारो को निभाने का मौका मिला है, जिनमे से एक है उनके द्वारा अभिनीत जीटीवी का लोकप्रिय हिट धारावाहिक ’’मिसेज कौशिक की पाँच बहुएँ। जिसने उन्हें टीवी का न सिर्फ जानामाना चेहरा बना दिया था बल्कि उन्हें ज़ी रिश्ते अवार्ड जैसा टीवी का प्रतिष्ठित अवार्ड भी दिलाया था।  इस धारावाहिक के अलावा मोहित ने जिन लोकप्रिय धारावाहिको में शानदार अभिनय किया है उनमे ‘मायका’, ‘जॉनी आलारे’,एफआईआर, सीआईडी, छू कर मेरे मन को, अपने मेरे अपने, संस्कार, देवी, परी हूँ में, जैसे पॉपुलर शो शामिल है। मोहित बिग बी अभिताभ बच्चन के साथ एक बड़ी ऐड फिल्म और राखी सावंत के एक हिट म्यूजिक वीडियो में भी शानदार काम कर चुके है। उनके खाते में कई और बड़े ऐड और म्यूजिक एलबम भी शामिल है।आने वाले दिनों में मोहित को दर्शक तीन-चार नई फिल्मो में देश सकेगे, जिसमे से एक है लीक से हटकर विषय पर बनी ‘गूगली गुम है’ जो कुछ दिन पहले ही  ‘ओटीटी प्लेटफार्म ‘शेमारू ऐप्प’ पर रिलीज़ हुई है। अपनी रिलीज़ हुई इस नयी फिल्म ‘गूगली गुम है’के बारे में अभिनेता मोहित मट्टू ने बताया की इस फिल्म को हिमाचल के चर्चित फिल्म निर्देशक अजय के सकलानी के द्वारा निर्देशित किया गया है और फिल्म की पूरी शूटिंग हिमाचल की खूबसूरत पहाडियों में की गयी है। यह एक दिलचस्प सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है जो सिर्फ चार मुख्य किरदारों पर केंदित है जिसमे से रंगा नामक हिमाचली पहाड़ी पर्यटक गाइड युवक का एक दिलचस्प लीड किरदार मैने निभाया है। पूरी फिल्म इन चारों किरदारों के आसपास घूमती है।एक खास बातचीत में अभिनेता मोहित ने कहा  ‘गूगली गुम है’’ लीक से हटकर विषय पर बनी की जो निसंदेह ही सिने प्रेमियों को पसंद आयेगी। मोहित मट्टू एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेता है। वह एक एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे लेखक और निर्देशक भी है जो अक्सर सामाजिक विषयो पर कुछ कुछ लिखते रहते है। मोहित मट्टू इसके साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी हमेशा सक्रिय रहते है। उन्होंने देश में बढ़ते बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के खिलाफ भी अपने एक म्यूजिक एलबम के जरिये अपनी आवाज उठायी थी जिसे उन्होंने कुछ साल पहले विशेष तौर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके रिलीज किया था।इस सोशल एलबम के डायरेक्टर और राइटर भी वो खुद ही थे। यह एलबम मोहित मट्टू की एक कविता पर आधारित थी। मोहित की उस सोशल एलबम को उस समय बॉलीवुड के करीब पाँच सौ नामचीन कलाकार स्पोर्ट किया था जिनमे मशहूर फिल्म अभनेता प्रेम चोपड़ा के अलावा पवन मल्होत्रा, सचिन सराफ, गैवी चहल जैसे अनेक चर्चित व प्रसिद्ध कलाकारों के नाम शामिल थे। मोहित के अनुसार वह जल्दी ही दो-तिन नयी फिल्मो के साथ साथ कोई नए दिलचस्प टीवी प्रोजेक्टों में भी अलग अलग तरह के किरदारों में नजर आयेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *