मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ

अल्मोड़ा। हिन्दवाड़ा जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा परिवार को बन्धक बनाये जाने की सूचना पर मौके में पहुॅचे  कमाडिंग आॅफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ 05 जाॅबाज वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीदों में जनपद अल्मोड़ा के मिरगाॅव दन्या निवासी श्री दिनेश सिंह गैढ़ा उम्र-26 वर्ष पुत्र श्री गोधन सिंह गैढ़ा (भूतपूर्व सैनिक) के नाम की सूचना मिलते ही परिवार के साथ ही साथ पूरे गाॅव में शोक की लहर फैल गई। तब से ही शहीद के अन्तिम दर्शन हेतु पूरे परिवार सहित ग्रामवासी पथराई आॅखों से पार्थिव शरीर का इन्तजार कर रहे थे। आज दिनाॅक- 05.05.2020 को शहीद दिनेश सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर लेकर मैजर जनरल पुष्पेन्द्र सिंह आदि सैन्य अधिकारी सेना वाहन के साथ जैसे ही शहीद के गाॅव मिरगाॅव पहुॅचे तो घर के इकलौते चिराग के पार्थिव शरीर को देखते ही माॅ एवं बहन की करूण कृन्दन व चित्कार सुन पूरा माहौल गमगीन हो गया। शहीद के अमर बलिदान को याद कर उपस्थित प्रत्येक आॅख नम हो गयी। शहीद के पिता श्री गोधन सिंह गैढ़ा जो सेना में रहकर भारत माॅ की सेवा का धर्म निभा चुके हैं, पुत्र की शहादत को याद कर अभिमान के साथ ही साथ भावुक नजरों से पार्थिक शरीर को निहारते रहे। माॅ भारती के लाल शहीद दिनेश के सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु अन्तिम यात्रा में शामिल श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा शहीद की माॅ एवं शोकाकुल परिवार को ढाॅढस बॅधाया गया। जब तक सूरज चाॅद रहेगा, दिनेश तेरा नाम रहेगा इन नारों की गूॅज के साथ शहीद के परिजन, ग्राम वासियों व सैन्य अधिकारियों आदि के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा शहीद के पार्थिव शरीर के साथ अन्तिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद के पार्थिव शरीर को रामेश्वर घाट पनार दन्या में श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुष्पचक्र अर्पित करते हुए शहादत को नमन करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से शहीद के सर्वोच्च बलिदान व शहादत को सलाम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *