पत्नी से लड़ार्इ पर पति ने बच्चे को छोड़ा हाइवे पर, एसपी ने लगार्इ फटकार
रुड़की : पत्नी से लड़कर एक व्यक्ति ने गुस्से में अपने डेढ़ साल के बच्चे को हाइवे किनारे छोड़ दिया। गनीमत रही उसी दौरान वहां से गुजर रहे एसपी देहात की नजर बच्चे पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और बच्चे को उठा लिया। इसी बीच बच्चे की मां वहां आ गई। उन्होंने बच्चे को उसके हवाले कर दिया। बच्चे की मां ने एसपी देहात को बताया कि वहां उसका पति बच्चे को वहां छोड़कर गया है। एसपी देहात ने बच्चे के पिता को जमकर फटकार लगाई।
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित सालियर गांव निवासी एक व्यक्ति का अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस बात से गुस्साया व्यक्ति अपने डेढ़ साल के बच्चे को सड़क किनारे छोड़ वहां से चला गया। उसी दौरान एसपी देहात मणिकांत मिश्रा वहां से गुजर रहे थे। बच्चे को सड़क किनारे देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा ली और बच्चे को उठा लिया। बच्चे को उठाने के साथ ही एक महिला दौड़ती हुई वहां आई।
महिला ने बताया कि बच्चा उसका है। इस पर एसपी देहात ने बच्चे को उसके सुपुर्द कर दिया। बच्चा सड़क किनारे कैसे पहुंचा तो महिला ने बताया दिया कि उसके पति ने उससे लड़कर गुस्से में बच्चे को वहां छोड़ा है। इसी बीच उसका पति भी वहां पहुंच गया। एसपी देहात ने उसकी जमकर खबर ली और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने को कहा। यह सुनकर व्यक्ति डर गया और माफी मांगने लगा। यह सब देख ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने भी उसे जमकर लताड़ लगाई। गांव के जिम्मेदार लोगों एसपी देहात को आश्वासन दिया कि व्यक्ति अब ऐसा नहीं करेगा। इस पर एसपी देहात ने व्यक्ति को छोड़ दिया।