सैकड़ों की संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़कर कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की : राजू मौर्य

देहरादून। उत्तराखंड डोईवाला विधानसभा में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़कर कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की। रविवार संत रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने सभी क्षेत्रवासियों को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता विजय पाठक, सरदार भजन सिंह, सरदार प्यारा सिंह, आप वरिष्ठ नेत्री शीतल देवी, भानु प्रताप, केके शर्मा एवं रवि सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए। क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए श्री राजू मौर्य ने कहा कि आज उत्तराखंड में परिवर्तन की बयार बह चली है आज उत्तराखंड की जनता ने अजय कोठियाल जी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों ने जनता को केवल छलने का कार्य किया है । इस मौके पर हरीश कुमार, सोहन राम, विजय कुमार, मुकुल सहगल, अमृत कुमार, प्रशांत कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, इतवार सिंह, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, विनोद कुमार, भगवान देवी, रमनदीप सिंह, इसीका, सुंदर लाल, महेंद्र लाल, काका पाखंड, करनैल सिंह, जपनीत कौर, कमलजीत कौर, सतनाम कौर, जागीर सिंह, रजो देवी, मनीराम, सतपाल, ज्ञान कौर आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का आयोजन सर्वेक्षण सहगल और उनके युवा साथियों द्वारा किया गया।  डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से वार्ड नंबर 9 वर्तमान में 11 से चुनाव लड़ी और मात्र 2 वोटों से चुनाव हार गई श्रीमती लीलावती जी ने आज विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।  बुधवार शाम आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता के के शर्मा एवं विजय पाठक जी ने कहाकि समाज में अच्छे विचारों वाले संघर्षशील लोगों का आम आदमी पार्टी में सदा स्वागत है। आपको बता दें कि पिछले 35 वर्षों से श्रीमती लीलावती जी कांग्रेस का केशवपुरी बस्ती में गढ़ संभाले हुई थी इनके आप में शामिल होने से क्षेत्र में भारी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *