बोली लगने से पहले ही पुलिस ने किया कमाल, 13 साल की नाबालिग को कराया मुक्त
नई दिल्ली । सीलमपुर इलाके में एक युवक ने शादी का झांसा देकर 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया। उसे एक महिला के पास बंधक बनाकर रखा गया था। इसी बीच एक अन्य युवक ने छेड़छाड़ भी की। महिला किशोरी को वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर किशोरी को सकुशल मुक्त करा लिया। साथ ही महिला आरोपी आयशा (32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब किशोरी को अगवा करने वाले फैजान और छेड़छाड़ करने वाले आजम नाम के आरोपियों की तलाश कर रही है।
शादी का झांसा देकर किया गया अगवा
पुलिस उपायुक्त डॉ. एके सिंगला ने बताया कि सात जनवरी को चौहान बांगर, न्यू सीलमपुर निवासी महिला ने अपनी 13 वर्षीय बेटी के अगवा होने की पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद किशोरी की तलाश के लिए एसीपी (ऑपरेशन) गजेंद्र सिंह की देखरेख में स्थानीय पुलिस, एंटी रॉबरी और एंटी स्नैचिंग सेल की टीम बनी। इसी बीच पता चला कि शादी का झांसा देकर फैजान नाम के युवक ने किशोरी को अगवा किया है।
पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस फैजान की तलाश में थी, तभी 11 जनवरी को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद में आयशा नाम की महिला ने एक किशोरी को बंधक बनाकर रखा है। पुलिस ने आयशा के घर में छापेमारी कर किशोरी को मुक्त करा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
वेश्यावृत्ति कराने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक किशोरी अपने घर से कुछ रुपये लेकर निकली थी। फैजान पहले उसे एक अज्ञात जगह पर किराये के मकान में ले गया। वहां दो दिन बाद किशोरी के पैसे खत्म हो गए तो फैजान उसे आयशा के पास छोड़ आया। आयशा उससे वेश्यावृत्ति कराने की तैयारी में थी। किशोरी का आरोप है कि आयशा के यहां आजम नाम के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। बहरहाल, पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।