विशाल शोभायात्रा : ईसाई समुदाय के हजारों लोगों ने प्रभु यीशु को किया याद
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज रविवार को ईसाई समुदाय के हजारों अनुयायियों ने हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु को याद करते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली । इस भव्य शोभायात्रा की विशेषता यह रही कि उसमें विकासनगर, रुड़की, सेलाकुई, आदि चर्च ने भव्यता के साथ शिरकत की और प्रभु ईसा मसीह को याद करते हुए उनके बताएं मार्गों का अनुसरण करने का पूर्ण संकल्प लिया । क्रिश्चियन क्लर्जी फैलोशिप द्वारा दोपहर के समय राजधानी के भिन्न-भिन्न सड़क मार्गों से निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या समुदाय के लोगों की जहां विशेष रूप से रही, तो वहीं दूसरी ओर भिन्न-भिन्न चर्च के पादरियों की भी विशेष उपस्थिति शोभायात्रा की भव्यता में चार-चांद एवं खुशी का जश्न समेटे हुए नजर आई । इस दौरान विशेष समुदाय के इन लोगों के हाथों में विभिन्न यीशु मसीह के मार्ग पर चलने वाले संकल्प के बैनर इत्यादि हाथों में रहे । प्रभु यीशु का प्रकाश भी आज की इस भव्य शोभा यात्रा में चमत्कार के रूप में परिलक्षित नजर आया, जिसे क्रिश्चियन समुदाय के सभी लोगों ने महसूस किया और यह संकल्प लिया कि वह प्रभु यीशु के बताए हुए मार्ग एवं संकल्प का निश्चित रूप से सदैव ही अनुसरण करते रहेंगे । शोभा यात्रा राजपुर रोड से प्रारंभ होकर क्रमशः एश्ले हॉल, घंटाघर, दर्शन लाल चौक, परेड ग्राउंड इत्यादि मार्गो से होते हुए वापस राजपुर रोड चर्च पहुंचकर संपन्न हुई सीनियर पास्टर सैमुअल पॉल लाल की अध्यक्षता में मॉरिसन मेमोरियल चर्च राजपुर रोड से भव्य क्रिसमस शोभा यात्रा के संपन्न होने के पश्चात यीशु मसीह का स्मरण करते हुए प्रार्थना सभा भी की गई, जिसमें मसीह यीशु में आस्था रखने वाले भारी संख्या में समुदाय के लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित की