पिथौरागढ़ के पापड़ी गांव में मकान में लगी आग, पांच मवेशियों की मौत
पिथौरागढ़ : तहसील मुनस्यारी के पापड़ी गांव में देर रात आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से पांच मवेशियों की भी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने गांव दूसरे के घर में शरण ली।
देवी सिंह का परिवार रात को सो रहा था, तभी घर से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने का पति चलते ही घर के सारे सदस्य बाहर को भागे। इस मौके पर ग्रामीण भी वहां आ गए और आग बुझाने में जुट गए।
जब तक आग बुझाई गई, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, देवी सिंह की गोशाला में दो गाय, दो बछड़ों और एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई।