भारत सरकार द्वारा कोसी नदी पुनर्जनन अभियान टीम की प्रशंसा,उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया

अल्मोड़ा  कोसी नदी पुनर्जनन अभियान को ई-लेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा सतत जल प्रबंधन एवं संरक्षण के लिए ‘ई-लेट्स उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिया गया है। यह पुरस्कार वाटर इनोवेशन समिट-2020 में दिया गया जिसका आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत वर्चुअल प्लैट्फार्म के माध्यम से किया गया। इस वर्चुअल कान्ॅफ्रसिंग की अध्यक्षता सचिव, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार यू0 पी0 सिंह, द्वारा की गयी। सतत जल प्रबंधन एवं संरक्षण विषय में प्रस्तुतिकरण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जनपद अल्मोड़ा में संचालित “कोसी नदी पुनर्जनन अभियान” का प्रतिनिधित्व एवं प्रस्तुतिकरण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा अल्मोड़ा जनपद प्रशासन, नागरिकों, विभिन्न सहयोगी संस्थओं, स्वयं सहायता समूहों, वन-विभाग, तथा ईको टास्क फोर्स के सहयोग से कोसी नदी के पुनर्जनन हेतु किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। कोसी नदी जलागम क्षेत्र में मनरेगा एवं कैम्पा के माध्यम से किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए अभियान के तहत अल्मोड़ा के नागरिकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान और एनआरडीएमएस के प्रो0 ज0एस0 रावत द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट शोध कार्यों के विषय में अवगत कराते हुए, यह भी बताया गया कलेक्ट्रेट परिसर में कोसी सेल के माध्यम से कृत कार्यों की मॉनीटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा वर्ष-2019 में नेशनल वाटर अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा पौधरोपण में भी वर्ष 2018 में लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज हुआ है। उन्होने कहा कि यह सभी इस अभियान से जुडे़े लोगों की मेहनत और जनसहभागिता से सम्भव हो सका है। इस चर्चा के दौरान शिवेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्र अधिकारी, कोसी नदी पुनर्जनन अभियान द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कोसी पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों हेतु सचिव, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोसी नदी पुनर्जनन अभियान टीम की प्रशंसा की गयी तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *