हनीप्रीत का लैपटॉप बना रहस्य, जुर्म स्वीकार करने की चर्चाआें से माहौल गर्माया
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत का लैपटॉप पुलिस के लिए रहस्य बन गया है। पुलिस का मानना है कि इस लैपटॉप के बरामद होेते ही पंचकूला हिंसा की पूरी साजिश उजागर हो जाएगी। दूसरी आेर, बुधवार को हनीप्रीत के अपराध स्वीकार करने की चर्चाएं अचानक गर्म हो गई। बताया गया कि उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है कि पंचकूला हिंसा में उसका हाथ था अौर इसकी साजिश रचने में वह शामिल थी। लेकिन, पुलिस ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि हनीप्रीत ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है।
दूसरी ओर, पुलिस बुधवार को हनीप्रीत को बठिंडा लेकर गई और वहां एक मकान में ले जाकर जांच की। बताया जाता है कि पंचकूला पुलिस की टीम उसे कुछ अन्य जगहाें पर भी ले कर गई।
पुलिस ने हनीप्रीत के अपराध स्वीकार करने की चर्चाओं को किया खारिज, कहा- अभी कोई खुलासा नहीं किया
बुधवार को अचानक चर्चाएं गर्म हो गईं कि अब तक पूछताछ में पुलिस से असहयाेगपूर्ण रवैया अपनाने वाली हनीप्रीत अदालत द्वारा दोबारा रिमांड पर दिए जाने के बाद टूट गई है। सूत्रों का कहना है कि वह अब डेरा आैर गुरमीत राम रहीम को लेकर राज का खुलासा करने लगी है। चर्चा है कि उसने पंचकूला हिंसा की साजिश रचने और इसमें शामिल होने की बात स्वीकार की है।
दरअसल, गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत के फरार होने से लेकर उसकी गिरफ्तारी तक विभिन्न तरह की चर्चाअों का बाजार गर्म रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस बारे में तरह-तरह कर सूचनाएं वायरल होती रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को यह चर्चा बहुत तेजी से फैली की हनीप्रीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दूसरी ओर, पुलिस के आला अधिकारियों ने इससे साफ इन्कार किया है। उनका कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ जारी है और अभी उसने कोई खास खुलासा नहीं किया है।
रात में चार घंटे तक पूछताछ
हनीप्रीत को दोबारा तीन दिन के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात करीब चार घंटे पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत से रात 11 बजे से तड़के करीब तीन बजे तक पूछताछ की गई, लेकिन उसका पहले जैसा असहयोग का रवैया जारी रहा।
बताया जाता है कि हनीप्रीत के लैपटॉप में पंचकूला हिंसा की पूरी साजिश और नक्शा है। पुलिस इसे बरामद करने के लिए हनीप्रीत कोे सिरसा ले जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने उसका दोबारा रिमांड लेने के लिए यह दलील भी दी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसी कारण बुधवार को हनीप्रीत के अपराध स्वीकार करने की चर्चाएं फैलीं।
बता दें कि हनीप्रीत पर गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप है। इस हिंसा में 38 लोगों की जान चली गई थी। बताया जाता है कि पंचकूला में 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम के मामले में फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर 17 अगस्त को बैठक हुई थी। इसमें फैसला गुरमीत के खिलाफ सुनाए जाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रची गई।
दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में हनीप्रीत के ड्राइवर राकेश ने भी खुलासा किया है कि पंचकूला दंगे के लिए हनीप्रीत ने मास्टर प्लान तैयार किया था। चर्चा है कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने बताया कि हिंसा की साजिश के तहत किसको कहां भेजना है, किन इलाकों में हिंसा फैलाई जानी है, इसकी जानकारी उसे थी।
सूत्रों का कहना है कि इसके लिए मैप तैयार किए गए थे और डेरा के जिन खास विश्वासपात्रों की तैनाती की गई थी, उनके नाम और रोड मैप हनीप्रीत के एक लैपटॉप में सुरक्षित हैं। पुलिस ने मंगलवार को पंचकूला की अदालत में हनीप्रीत का रिमांड बढ़ाए जाने के वक्त कहा था कि उसे सिरसा में हनीप्रीत के लैपटॉप की बरामदगी करनी है। हनीप्रीत इससे पहले एक डायरी का जिक्र भी कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत के लैपटॉप और सीक्रेट डायरी में हिंसा से संबंधित मानचित्र और डेरा के राजदारों की जानकारी है।
कोर्ट में पुलिस की दलील, बहुत सी जानकारियां हासिल करना बाकी
मंगलवार को कोर्ट में हनीप्रीत की पेशी के दौरान पुलिस के वकील पंकज गर्ग ने दलील दी कि पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा में हनीप्रीत, आदित्य इंसा, पवन इंसा, नवीन नागपाल और गोबीराम की संलिप्तता रही है। हनीप्रीत को इनके ठिकानों के बारे में पुख्ता जानकारी है। उसे इन सभी की निशानदेही, गिरफ्तारी और शिनाख्त के लिए रामपुर बुशहर (हिमाचल प्रदेश) व गुरुग्राम ले जाना है।
पंकज गर्ग ने कहा कि हिंसा भडक़ाने के लिए हनीप्रीत ने जिस सेलफोन का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद किया जाना है। यह दलील भी दी कि 25 अगस्त को पंचकूला में दंगे करने के लिए नक्शा बनाया गया गया था और मेंबरों की ड्यूटी लगाई गई थी। यह नक्शा एक लैपटॉप में है, जिसे डेरा सच्चा सौदा सिरसा में हनीप्रीत ने छिपाकर रखा है। पुलिस के वकील ने कहा कि रिमांड के अंतिम दिन में हनीप्रीत से कुछ जानकारियां मिली हैं, इसलिए नौ दिन का रिमांड बहुत जरूरी है।
खजाने और कारनामे का राज
बताया तो यह भी जा रहा है कि हनीप्रीत के लैपटॉप और डायरी में डेरे के खजाने और गुरमीत राम रहीम के कई रहस्य व कारनामों की जानकारियां भी मौजूद हैं। हनीप्रीत की डेरा सच्चा सौदा में नंबर दो की हैसियत थी, इसलिए उसे पता है कि डेरे से इधर-उधर किया गया पैसा कहां छिपाकर रखा गया है।
हनीप्रीत अपने मोबाइल फोन को लेकर भी पुलिस को खूब छका रही है। पहले उसने बताया था कि उसका मोबाइल फोन पंजाब के तरनतारन के गांव में कहीं खो गया था। अब उसकी साथी सुखदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसका मोबाइल उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रह रहे उसके रिश्तेदार के घर है।
News Source: jagran.com