होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2021 गोल्ड विंग टूर बुकिंग शुरू हुई
देहरादून । लक्ज़री टूरिंग के गोल्ड स्टैण्डर्ड को नए आयाम देते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज भारत में 2021 गोल्ड विंग टूर का लॉन्च किया। यह नया माडल जापान से सीबीयू रूट के ज़रिए भारत में अपनी जगह बनाएगा। 2021 गोल्ड विंग टूर, दो वेरिएन्ट्स के विकल्पों में उपलब्ध होगी-ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) विद एयरबैग और मैनुअल ट्रांसमिशन। इस लॉन्च एवं प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस के विस्तार के बारे में बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता,मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘1975 में शुरूआत के बाद से हमेशा होण्डा गोल्ड विंग टू-व्हील्ड टूरिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती रही है। यह एक ऐसी मोटरसाइकल है, जिसने पिछले दशक के दौरान बेहतरीन यात्रा तय की है, तथा लक्ज़री, गुणवत्ता एंव आराम की दृष्टि से बेजोड़ प्रतिष्ठा पाई है। हमें गर्व है कि हम अपने बहु-प्रतीक्षित माडल -2021 गोल्ड विंग टूर को भारत में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करने जा रहे हैं।’’इस अवसर पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘शहरों एवं खुले राजमार्गों की टू-व्हील्स यात्रा में लक्ज़री के बेंचमार्क स्थापित करने वाली 2021 गोल्ड विंग टूर बेजोड़ आराम देती है। होण्डा की ओर से यह फ्लैगशिप माडल बेहतरीन डिज़ाइन, आधुनिक उपकरणों और शानदार फीचर्स का सर्वश्रेष्ठ संयोजन है, जो भारत में सही मायनों में ‘आर्ट आफ लक्ज़री टूरिंग’ का नए आयाम देगी।’’2021 गोल्ड विंग टूर, मैनुअल ट्रांसमिशन, कलर, पर्ल ग्लेयर व्हाईट इसकी कीमत एक्स-शोरूम गुरूग्राम, (हरियाणा) 37, 20,342 रुपए और डीसीटी + एयरबैग, कलर गनमैटल ब्लैक मैटेलिक × मैट मोरियन ब्लैक इसकी कीमत एक्स-शोरूम गुरूग्राम, (हरियाणा) 39,16,055 रुपए है। आज से होण्डा ने अपने एक्सक्लुज़िव प्रीमियम डीलरशिप्स-बिगविंग टाॅपलाईन, गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्यप्रदेश), कोची (केरल) और हैदराबाद (तेलंगाना) में 2021 गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरू कर दी है। आनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। जुलाई माह से उपभोक्ताओं के लिए डिलीवरी शुरू हो जाएगी।