कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा की गोद में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। एक ओर जहां गंगा तट गंगा मैया के जयघोष से गुंजायमान रहे, वहीं मठ-मंदिरों में पूरे दिन घंटे-घड़ियाल बजते रहे।

पूर्णिमा स्नान का क्रम शनिवार भोर से ही शुरू हो गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश सहित पूरे उत्तराखंड में गंगा घाटों के साथ ही अन्य नदियों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्नान के लिए तांता लगा रहा। गंगाद्वार की हृदय स्थली हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ हरकी पैड़ी के पौराणिक स्थल ब्रह्मकुंड पर नजर आई।

नजारा ऐसा है कि जितने स्नानार्थी आस्था की डुबकी लगाकर लौट रहे हैं, उससे अधिक श्रद्धालु गंगा तटों की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं। स्नानार्थी सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान कर सुख शांति की कामना करते दिखे। स्नान के बाद गंगा तटों पर ही श्रीहरि विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना का क्रम दिन भर चलता रहा।

उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर आदि से श्रद्धालुओं हरिद्वार पहुंचे और गंगा स्नान का पुण्य लाभ कमाया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

हरकी पैड़ी समेत अन्य स्नान घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और जल पुलिस तैनात किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सुबह हरकी पैड़ी सहित अन्य जगह का निरीक्षण भी किया।

सड़क पर लगता रहा जाम 

रुड़की में सुबह से जगह जगह जाम लगता रहा। गणेशपुर पुल, कैनाल रोड सेना चौराहे से लेकर सेना अस्पताल तिराहा, रोडवेज मलकपुर चुंगी, रुड़की टाकिज चौराहा सभी जगह जाम की वजह से लोगों का हाईवे पार करना मुश्किल हो गया। पुलिस के साथ सीपीयू भी जाम खुलवाने में लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *