धर्मांतरण के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटार्इ
रुड़की : मोहनपुरा स्थित एक मकान में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। बाद में इन्हें पुलिस को सौंप दिया। दोनों युवकों के कब्जे से एक धर्म विशेष की प्रचार सामग्री बरामद हुई है। अभी तक पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।
मंगलवार को मोहनपुरा गांव स्थित एक युवक के मकान में महिलाओं समेत करीब 20 लोग मौजूद थे। इसी बीच वहां पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने यहां पर धर्मांतरण होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि यहां पर मौजूद दो युवकों के साथ मारपीट भी की गई। इसी बीच सिविल लाइंस पुलिस को भी सूचना दी गई। कार्यकर्ताओं ने मौके से एक धर्म विशेष की कई किताब और प्रचार सामग्री भी बरामद की। दोनों युवकों को कोतवाली लाया गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हर मंगलवार को यहां पर इस तरह की गतिविधियां होती हैं। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने धर्मांतरण कराने के आरोपों को सिरे से खारिज किया। बताया कि घर में मौजूद सभी लोग प्रार्थना कर रहे थे। सभी अपनी मर्जी से यहां आए थे। वहीं दोपहर बाद तक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली सिविल लाइंस में ही डेरा डाले रहे। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मकान में जो लोग मौजूद थे उन सभी से पूछताछ की जाएगी।