महिला उपनिरीक्षक अनिता शर्मा और हिमानी रावत को हिन्दू जागरण मंच ने किया सम्मानित
हरिद्वार, । हिन्दू जागरण मंच की टीम द्वारा हरिद्वार में तीलू रौतेली जयंती का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कनखल थाने में मौजूद महिला उपनिरीक्षक अनिता शर्मा व महिला उपनिरीक्षक हिमानी रावत को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। अनिता शर्मा और हिमानी रावत को हिन्दू जागरण मंच की प्रदेश अध्यक्ष एवं एडवोकेट रेणु (डोली) उपाध्याय और महामंत्री पूजा वालिया ने सम्मानित किया गया। जिस प्रकार से अनिता शर्मा और हिमानी रावत अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुवे अपने फर्ज को पूरा करती है। धूप, वर्षा में आगे बढ़कर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करना बहुत ही सराहनीय हैं। थाने में आये पीड़ितों के साथ शालीनता से पेश आकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना भी प्रशंसनीय हैं। महिला उपनिरीक्षक अनिता शर्मा को उनके अच्छे आचरण के लिए पहले भी कई संस्थाए सम्मनित कर चुकी है। अनिता शर्मा सामाजिक कार्य मे भी अपना योगदान देती रहती है, लोकडॉउन में फँसे लोगो को भी अनिता शर्मा ने अपनी तरफ से अतिरिक्त काफी मदद की गई।