अधिक मात्रा में प्रोटीन लेने से हो सकते हैं ये नुकसान!
नई दिल्लीः वेजिटेरियन लोगों की डायट में प्रोटीन की मात्रा कम होती है, जबकि नॉन-वेजिटेरियन की डायट में प्रोटीन की अच्छी-खासी मात्रा होती है. एक्सपर्ट मानते हैं कि शरीर के बेहतर डवलपमेंट के लिए डायट में प्रोटीन को खासतौर पर शामिल करना चाहिए. चलिए जानते हैं कैसे आप प्रोटीन बैलेंस्ड डायट ले सकते हैं.
- डायट में कितनी मात्रा में प्रोटीन होना चाहिए इसे जानने के आप कई तरीके अपना सकते हैं. आप डॉक्टर से सलाह लेकर प्रोटीन की आपके शरीर को कितनी जरूरत है इसे जानें. इसके आप आप उतनी ही मात्रा में प्रोटीन फूड्स डायट में शामिल करें.
- आजकल फिटनेस एप्लिकेशन मौजूद भी हैं जो आपको प्रोटीन के सेवन की मात्रा संबंधी जानकारी दे सकते हैं.
- प्रोटीन एक बेहद जरूरी कंपोनेंट है, जिसका सेवन सभी के लिए जरूरी है, क्योंकि यह शरीर के टिश्यूज की मरम्मत करने और उनका पुनर्निमाण करने में सहायक होता है
प्रोटीन डायट अधिक लेने के नुकसान-
- प्रोटीन के साथ ही ये भी जरूरी है कि अन्य पोषक तत्वों के सेवन पर भी ध्यान देना चाहिए. इससे शरीर एक्टिव रहता है.
- प्रोटीन डायट का बहुत ज्यादा सेवन करने से वजन बढ़ने की आशंका भी होती है, इसलिए बैलेंस्ड प्रोटीन डायट ही लें.
- बहुत ज्यादा प्रोटीन युक्त आहार लेने से पाचन में दिक्कत हो सकती है, जिससे कब्ज और डायरिया जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.