तीन दिन सक्रिय रहेगा मानसून, तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून : अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों में 22 से 24 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा। जिससे मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है।
कहा कि पिछले सप्ताह मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप और उमस महसूस की गई। अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है जिसके चलते देहरादून और आसपास के कुछ क्षेत्रों में बीते शनिवार व रविवार को बारिश की तेज बौछारें पड़ी।
हालांकि कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया, लेकिन अब आने वाले चार दिनों में मौसम परिवर्तशील रहेगा।