सही साबित हुर्इ मौसम विभाग की भविष्यवाणी, देहरादून हुआ पानी-पानी
देहरादून : मौसम विभाग की भारी बारिश की संभावना बिल्कुल सटीक साबित हुर्इ है। मौसम विभाग केे पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून में भी भारी बारिश हुर्इ। राजधानी देहरादून की सड़के पानी पानी हो गर्इ हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर व नैनीताल में गुरुवार शाम से अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जतार्इ थी। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इन पांचों जिलों में 65 से 205 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। सूबे के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है।
पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासनों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में सुबह व शाम के समय झमाझम बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण हुए भूस्खलन व बोल्डर गिरने से कई मार्ग बाधित हुए।
लोनिवि व अन्य विभागों की ओर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यमुनाघाटी में स्याणा चट्टी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे करीब 60 यात्री व स्थानीय लोग वहीं फंस गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।