स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट किया

देहरादून, । डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग मे भी खलबली मची है। जिन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुॅंई है इनमें 25 मरीज देहरादून के रहने वाले हैं। जबकि एक मरीज अन्य जनपद का है। इस तरह प्रदेश में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। इनमें भी अकेले देहरादून जनपद के 151 मरीज शामिल हैं। दून के रायपुर क्षेत्र में इस बार डेंगू की ज्यादा मार पड़ रही है। यहा से आए दिन डेंगू के कई मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट किया है। डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। दून अस्पताल, कोरोनेशन व गाधी शताब्दी अस्पताल में पहले से ही आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। जबकि दून अस्पताल में एक और आइसोलेशन वार्ड शुरू हो गया है। लोगों को डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में भी बच्चों को पंपलेट बाटकर डेंगू से बचाव की जानकारी जा रही है। आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना एकत्र कर रही हैं। इसकी सूचना नगर निगम को भी दी जा रही है, ताकि इन क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *