राष्ट्र के सर्वागीण विकास में बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया : जिलाधिकारी

देहरादून ।   जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा आज प्रातः 09 बजे देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के कार्मिकों के साथ आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित कार्मिकों को नये भारत का संकल्प दिलवाते हुए उसे अपने आचरण में उतारते हुए राष्ट्र के सर्वागीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने 2022 तक नये भारत के संकल्प स्वच्छ भारत, गरीबी मूक्त, भ्रष्टाचार मुक्त,  आतंकवाद मुक्त, साम्प्रदायवाद मुक्त, और जातिवादमुक्त भारत को अपने आचरण और कार्यशैली में आत्मसात् करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि हम अकसर क्रिकेट और अन्य खेल स्पद्र्धाओं के दौरान  राष्ट्रीयता का बड़ा प्रदर्शन करते हैं इसी तरह की राष्ट्रीयता हमारे दैनिक जीवन का अंग बनना चाहिए। उन्होने आह्वान किया कि आईये आज से यह प्रण लें कि हमे जो भी दायित्व मिला है हम उसे निष्पक्ष, पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा, और संवैधानिक तरीके से करेंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत् लोगों की भागीदारी से उनको यथासंभव सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और उनके कल्याण हेतु उठाये गये कदमों का समुचित लाभ प्रदान करेंगे।इस दौरान कलैक्टेट परिसर में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजी शरण शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी मायादत्त जोशी, उप जिलाधिकारी सदर कमलेश मेहता, अपर नगर मजिस्टेट अवधेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय संगीता कन्नौजिया, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *