हरमन प्रीत नहीं रह सकेंगी डीएसपी फिर कास्टेंबल की वर्दी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आखिरकार भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को डीएसपी पद से हटाने का फैसला कर लिया है। अब वह कांस्टेबल होंगी और जब ग्रेजुएशन कर लेंगी तो उन्हें फिर डीएसपी बना दिया जाएगा। बताया जाता है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश पुलिस प्रशासन को भेज दिया गया है। यह आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है।
पंजाब सरकार ने यह कदम हरमनप्रीत द्वारा जमा कराए ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के सही नहीं पाए जाने के बाद उठाया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि हरमनप्रीत कौर के डीएसपी पद को बरकरार रखने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार राज्य का कानून बदलेगी। चर्चा थी कि हरमनप्रीत के डीएसपी पद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नया फार्मूला निकाल रहे हैं और इस मामले में सरकार सेना का फार्मूला अपनाएगी। सरकार कानून बदलकर हरमनप्रीत को ऑनरेरी डीएसपी बनाएगी। अब कैप्टन सरकार ने विभिन्न पहलुओं पर विचार कर फैसला किया है कि कानून में बदलाव नहीं किया जाएगा। हरमनप्रीत को डीएसपी पद से हटाया जाएगा और उनको कांस्टेबल बनाया जाएगा। इसके साथ ही उनको यह रियायत दी गई है कि वह जब ग्रेजुएशन कर लेंगी तो उन्हें फिर डीएसपी बना दिया जाएगा। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में रिपोर्ट सीएमओ को भेजी थी। इस फाइल पर आदेश देकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस प्रशासन को भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *