हरिद्वार कुंभ : शाही स्नान के लिए सख्त गाइडलाइन

हरिद्वार/हरिद्वार में आगामी 11 मार्च को पड़ रहे महाशिवरात्रि स्नान के लिए प्रदेश सरकार अलग से एसओपी जारी करेगी। महाशिवरात्रि पर पहला शाही स्नान भी पड़ रहा है, हालांकि इस स्नान को अधिकारिक कुंभ अवधि में शामिल नहीं किया जा रहा है। हरिद्वार कुंभ में अब तक बिना कुंभ नोटिफिकेशन के ही मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के रूप में दो स्नान हो चुके हैं। इन दोनों स्नान में ज्याद भीड़ नहीं उमड़ी। इस बीच कुंभ नोटिफिकेशन अब मार्च अंत तक ही होने की उम्मीद है। इसमें एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक को कुंभ अवधि माना हा रहा है। जबकि इससे पहले 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है। इस दिन पहला शाही स्नान भी है, जिसमें अखाड़े परम्परागत तरीके से स्नान करते हैं।इस दिन अब तक के दोनों स्नान के मुकाबले ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। इसलिए सरकार महाशिवरात्रि पर्व के लिए अलग से एसओपी तैयार कर रही है। इसमें कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जा सकता है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली के मुताबिक अब तक के दोनों स्नान के लिए नोटिफिकेशन जिला प्रशासन ने ही निकाले थे, इस बार शासन स्तर से इसे जारी किया जाएगा। इसमें जांच और सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *