उत्तराखंड राज्य के लिए लड़े थे, क्षेत्र व क्षेत्रवासियों की समस्याओं  के लिए भी लड़ेंगे: दिनेश रावत

 जनता को समर्पित एवं अपनी ईमानदार छवि के लिए प्रदेश में विख्यात है श्री दिनेश रावत

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र में सर्वप्रथम शिवपूरी कॉलोनी शिव मंदिर में उत्तराखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को सम्मानित करा गया व कोरोना से बचाव हेतु थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर व मास्क भेंट करे गए। इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को याद किया गया व साथ ही कोरोना काल में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करी गयी।तत्पश्चात प्रेमनगर के अंतर्गत स्मिथ नगर में क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान कर थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर, मास्क व काढ़ा भेंट किया गया। इस अवसर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने भोले जी महाराज और माता मंगला जी का भी धन्यवाद और आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से राहत सामग्री बांटी गई भाजपा नेता दिनेश रावत जी ने कहा कि भोले जी महाराज और माता मंगला यानी हंस फाउंडेशन का जो सहयोग उत्तराखंड की जनता के लिए रहता है उसके लिए यहां की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी इस अवसर पर सभासद कमलराज, राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुलोचना भट्ट, प्रभा नैथानी, प्रेमनगर कांवली मंडल महामंत्री कैप्टेन भूपाल चंद, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश सेन, मंडल मंत्री व बूथ अध्यक्ष श्री खिलाफ सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा मंडल मंत्री श्रीमती अंजू रावत जी, श्री दिनेश ध्यानी, श्रीमती रजनी रावत, श्रीमती पार्वती नैथानी, मास्टर अशोक, श्री स्वर्ण दास, श्री जगत गुसाईं, श्री अशोक शर्मा, श्री हिम्मत भंडारी, श्री बिक्रम असवाल व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *