880 करोड़ का हिमाचल में निवेश करेंगे गुजरात के औद्योगिक घराने
हिमाचल में नवीकरणीय ऊर्जा, कचरे से बिजली बनाने और मक्की प्रसंस्करण संयंत्र समेत अन्य क्षेत्रों में गुजरात के औद्योगिक घराने करोड़ों का निवेश करेंगे। धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए गुजरात के दौरे पर गई जयराम सरकार ने कई औद्योगिक घरानों से 880 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।रोड शो के बाद उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक परियोजनाओं के आवंटन में दक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है। सरकार के इन प्रयासों से प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने में उद्यमियों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़गा। मुख्यमंत्री ने गुजरात के व्यापारी समुदाय से निवेश करने पर विचार करने का आग्रह किया। 880 करोड़ रुपये के हस्ताक्षरित एमओयू में नवीकरणीय ऊर्जा पर काम करने वाली सेंटौर एनर्जी ने 360 करोड़ रुपये, वायर और केबल निर्माण बनाने वाली कंपनी अल्ट्रा कैब इंडिया से 110 करोड़, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड से कार्न प्रोसेसिंग प्लांट लगाने को 100 करोड़, ईएसएसएसीटी प्रोजेक्ट और स्पा व रिसॉर्ट बनाने के लिए क्रिएटिव च्वाइस ग्रुप के साथ 100-100 करोड़ रुपये के एमओयू हुए।जेजेपीवी सोलर के साथ 10 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 40 करोड़ रुपये, चंद्रेश केबल्स के साथ पावर केबल प्लांट लगाने के लिए 40 करोड़, ईशान नेटसोल से स्मार्ट सिटी में आईटी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 20 करोड़ व ब्लू रे एविएशन के साथ राज्य में एयर चार्टर सेवा शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये के एमओयू हुए।