एल्बम “आज करेंगे पार्टी” कि हुई शानदार लॉन्चिंग….

इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता की महिलाएं अपना नाम ऊंचाइयों की तरफ ले जा रही है,वही एक नाम हमारे सामने उबरकर आता है, वह है। अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने सपनो को साकार करने वाली अभिनेत्री नर्गिस खान का।25 दिसंबर की रात क्रिसमस के दिन ऋषिमा क्रिएशन बैनर तले एक एल्बम की मुंबई मे लॉन्चिंग हुई , जिसका नाम “आज करेंगे पार्टी “ है। जिसका निर्देशन चंद्रसेन सिंह ,संगीत हर्ष व्यास और निर्माता रंजना सिंह चौहान द्वारा किया गया और अभिनेत्री नर्गिस खान ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा,ये एल्बम hungama.com मे रिलीज़ हुआ।इसका ऑडियो और वीडियो आप @mxplayer,@spotify,@itunes,@dishtv ,@airtel,@resso,@wynkmusic, @vodafone पर देख और सुन सकते हैं।जहां एक ओर गाना सुनने में मनमोहक लगता है वही इस एल्बम में निर्देशन ,लोकेशन और नृत्य का बहुत अच्छा संगम है और पार्टी कैसी होती है और कैसी करनी चाहिए वह इस एलबम में आप सभी को देखने को मिलेगा।अभिनेत्री नर्गिस खान देश की राजधानी साउथ दिल्ली के साकेत की रहने वाली है और वर्त्तमान समय मे मुंबई मे रहती है । नर्गिस ने हाल ही में एक टीवी सीरियल साईं बाबा ‘अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा‘ में लीड रोल किया, सीरियल  बहुचर्चित लेखक विकास कपूर द्वारा लिखित पुस्तक`साई की आत्मकथा‘ पर आधारित है ।उन्होंने चार पांच शार्ट फिल्मों में भी अपना अभिनय का सितारा बुलंद किया और काफी तारीफ बटोरी, उनकी कई शार्ट फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड विनिंग भी रही है ।उनकी फिल्म रागिनी 2018 मे दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हो चुकी है। वह 2017 में फिल्मी नगरी मुंबई में सोनी चैनल के टीवी सीरियल में “यह प्यार नहीं तो क्या है” मैं अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है और साथ ही अपने अभिनय का सितारा बुलंद किया ।नर्गिस खान बताती है,उन्होंने एक वाटर फोबिया नामक फिल्म मे काम किया ,जो फ्रांस में अवॉर्ड विनिंग रही । उनके पास अभी पाइपलाइन में काफी काम है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं।वह कहती है किसी भी कार्य करने के लिए टीम वर्क का होना बहुत जरूरी है जो मुझे इस एल्बम में देखने को मिला सभी ने आपस में पूरा पूरा सहयोग किया, जिससे यह एल्बम बहुत अच्छी बनी है ।वह बताती हैं कि सीरियल एवं फिल्म्स मैं मेरा एक अलग अनुभव रहा है,जो मुझे इस गाने के अनुभव से डिफरेंट है, जैसे एक्सप्रेशन को होल्ड करना,मैने मुंबई के बहुत से डायरेक्टर और प्रोडूसर्स के साथ काम किया और सभी के साथ मेरा अच्छा एक्सपीरयंस रहा है और सभी ने मुझको पूरा सपोर्ट किया। निर्देशक चंद्रसेन सर के साथ मेरा अच्छा ताल मेल रहा और एल्बम की शूटिंग से पहले मे सर के साथ एक कश्मीरी बैसड सीरियल भी कर चुकी हूं ,उनकी पंक्चुअलिटी काम करने का तरीका,काम के प्रति सीरियस होना ,बहुत अच्छा लगा और साथ में साईं बाबा के प्रोड्यूसर विकास कपूर सर के लिए कहना चाहुगी की उनके साथ भी मेरा काम का एक अच्छा अनुभव रहा। उनके साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा और काफी कुछ सीखने को मिला और हंसते हुए कहती हैं कि इस एलबम की निर्मात्री रंजना सिंह चौहान के साथ भी मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा ,हमने इस एलबम में खूब मस्ती भी की।नर्गिस बताती हैं अपनी कड़ी मेहनत के साथ साथ अपने परिवार का खासतौर से अपनी मां जमीला बानो का विशेष योगदान मानती हैं। वह कहती हैं किसी भी फैमिली सपोर्ट के बिना सफल होना संभव नहीं होता और मेरी फैमिली ने मुझे हमेशा पूरा सपोर्ट किया है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *