आमजन और किसानों के हित में नहीं है बजटः कुंजवाल
अल्मोड़ा : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र सरकार के बजट को आमजन और किसानों के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि बजट से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ेगी।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दस माह के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जो उपलब्धि वाला हो। जो योजनाएं पूर्व कांग्रेस सरकार ने चलाईं सरकार ने बस उनको बदलने और बंद करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आम बजट में पर्वतीय लोगों को कोई सहूलियत नहीं दी है। आम लोगों का इसमें ध्यान नहीं रखा गया। वहीं, कर्मचारियों को भी राहत नहीं दी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पीतांबर पाण्डेय मौजूद रहे।