सरकार का विपक्ष को जवाब, जनता के बीच रखेगी रिपोर्ट कार्ड
देहरादून : सरकार के कामकाज को लेकर गाहे-बगाहे हमला बोल रहे विपक्ष को पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश करेगी। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपने विभागों की समीक्षा कर उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
साथ में जिला स्तर पर प्रभारी मंत्रियों के जनता दर्शन कार्यक्रम में अब जिलों के प्रभारी सचिव भी शिरकत करेंगे। जिलाधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालयों पर हर हाल में जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिन जिलाधिकारियों को गैर जरूरी बैठकों पर जनता दरबार को तवज्जो देने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में भारी बहुमत के साथ सत्ता में पहुंची भाजपा सरकार को विपक्ष लगातार निशाने पर ले रहा है। खासतौर पर सरकार के कामकाज और फैसलों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सरकार ने इन हमलों का अपने ही अंदाज में जवाब देने का तरीका ढूंढ़ा है।
अब हर मंत्री अपने महकमों की परफॉरमेंस का आकलन करेगा और फिर सार्वजनिक रूप से जनता के बीच उसे बताएगा भी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रगति रिपोर्ट आम जनता के सामने रखी जाएगी। सभी मंत्री अपने विभागों की पूरी समीक्षा कर रहे हैं। प्रगति रिपोर्ट से यह भी पता चलेगा कि एक वर्ष पूरा होने और इससे पहले की स्थिति में क्या अंतर आया है।
इससे पहले सरकार के प्रवक्ता व काबीना मंत्री मदन कौशिक ने भी कैबिनेट फैसलों की ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार सुशासन को लेकर संकल्पबद्ध है। जिलों, तहसीलों और ब्लॉकों में जन समस्याओं को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को अनिवार्य और गंभीरता से लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
हर माह के अंतिम शुक्रवार को जिलों में प्रभारी मंत्रियों के जनता दर्शन कार्यक्रमों में प्रभारी सचिव मौजूद रहेंगे। इस माह अंतिम शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के चलते जनता दर्शन कार्यक्रम आगे एक हफ्ते के लिए बढ़ाए गए हैं। 26 जनवरी के बाद जिलों में ये कार्यक्रम होंगे। जिलों में जिलाधिकारी हर सोमवार अनिवार्य रूप से जनता दरबार लगाएंगे।
जन समस्याओं के निराकरण को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए उक्त दिन अन्य बैठकों और भ्रमण कार्यक्रम को स्थगित रखने को भी कहा गया है। प्रत्येक मंगलवार को रोस्टरवार तहसील दिवस आयोजित होंगे। वहीं प्रत्येक बुधवार को ब्लॉक स्तर पर रोस्टरवार जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। ब्लॉकों में उक्त कार्यक्रमों में संबंधित उप जिलाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे सुनवाई
प्रत्येक माह के अंतिम हफ्ते में होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एव टोल फ्री नंबर 1905 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अनुश्रवण करेंगे। साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं की भी समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा की ओर से इस संबंध में कार्मिक एवं सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा विभाग प्रमुख सचिव को निर्देश जारी किए गए हैं।