स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के लिए हिसार तैयार, सीएम खुद पहुंचे तैयारियों का जायजा लेने

हिसार। स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतिम दिन हरियाणा नई इबारत लिखने को तैयार है। जिस भव्य तरीके से गुरुग्राम से स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों का शंखनाद हुआ था, ठीक उसी अंदाज में हिसार में समापन होगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की मौजूदगी में होने वाले समापन समारोह के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद हिसार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।  समारोह में करीब 15 हजार लोग शरीक होंगे।

हिसार के महावीर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से 400 कलाकार रिहर्सल में जुटे हैं। वीवीआइपी एंट्री गेट के साथ ही प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें सरकार की सभी योजनाओं, हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी चीजें होंगी। हीलियम के छह बड़े गुब्बारे उड़ाए जाएंगे जिन पर बेटी  बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्टार्ट-अप हरियाणा, भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा जैसे संकल्प संदेश लिखे गए हैं।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यानी कि एक किलोमीटर के दायरे में कोई ग्लाइडर, हवाई जहाज और ड्रोन नहीं उड़ सकेंगे। सेना हेलीकॉप्टर से हवाई निगरानी करेगी। गौरतलब है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई कार्यक्रम सालभर तक चला जिसमें 50 राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुए।

खेल महाकुंभ के विजेताओं को करोड़ों के इनाम

स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के महासमापन को प्रदेश सरकार ने भारत उदय व हरियाणा उदय के महाशुभारंभ का नाम दिया है। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में खेल महाकुंभ के विजेताओं को खास तौर पर करोड़ों के इनाम दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई घोषणाएं कर सकते हैं।

हरियाणवी में मंच संचालन

रंगारंग कार्यक्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की संस्कृति की झलक मिलेगी। बॉलीवुड कलाकार सोनू निगम अपने मधुर संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे वहीं, फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा हरियाणवी में मंच संचालन करेंगे। समारोह को लेकर खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। प्रशासन की ओर से स्थानीय स्तर पर अफसरों की निगरानी में 33 कमेटियां गठित कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बजट पर उठते रहे विवाद

स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के दौरान बजट पर भी खूब सियासत हुई। सरकार ने 50 स्वर्ण जयंती घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए कुल 1600 करोड़ रुपये का बजट रखा जिसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया। विपक्ष के नेता अभय चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इस राशि को स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों से जोड़कर खूब कैश किया।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *