मांग घटने से सोने और चांदी में आई गिरावट, सोना 190 रुपये गिरा
नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 190 रुपये की गिरावट के साथ 30,000 रुपये के स्तर से नीचे 29,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. आद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माओं की उठान घटने से चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 1,293.20 डालर प्रति औंस और चांदी 0.56 प्रतिशत के सुधार के साथ 17.10 डालर प्रति औस पर पहुंच गयी. दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव प्रति दस ग्राम क्रमश: 300-300 रुपये की गिरावट के साथ 29,860 रुपये और 29,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. कल के कारोबार में इसमें 300-300 रुपये की तेजी आई थी.
हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी प्रति नग 24,500 रुपये पर अपरिवर्तित रही. सोने की ही तरह चांदी तैयार 200 रुपये घटकर प्रति किलो 40,000 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 240 रुपए की गिरावट के साथ 39,060 रुपये रह गयी. हालांकि चांदी सिक्कों के भाव भी प्रति सैकड़ा (लिवाल) 73,000 और (बिकवाल) 74,000 रुपये के स्तर पर स्थिर रहे.