छात्रा की गर्दन पर चाकू रखकर किया अपहरण, ऐसे छुटी चंगुल से
सितारगंज : स्कूल जा रही छात्रा को बाइक से छोड़ने का बहाना बनाकर पड़ोसी ने अगवा कर लिया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। छात्रा के चिल्लाने पर राहगीरों ने उसे आरोपी से मुक्त कराया। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के एक वार्ड की 15 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली। इसके बाद पड़ोस में रहने वाला कयूम अहमद बाइक से उसके पीछे लग गया। आरोप है कि आरोपी ने बिज्टी तिराहे के निकट छात्रा को रोककर कहा कि वह उसे स्कूल तक छोड़ देगा। छात्रा के बाइक पर चढ़ते ही आरोपी ने बाइक तेजी से खटीमा रोड की तरफ घुमा दी। छात्रा ने उससे कहा कि वह उसके स्कूल का रास्ता नहीं है।
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाकू रख जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद वह बाइक को लेकर खटीमा रोड की तरफ जाने लगा। इस दौरान सड़क किनारे कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे थे जिन्हें देखकर छात्रा चिल्लाने लगी।
राहगीरों ने आरोपी कयूम अहमद के कब्जे से छात्रा को छुड़ाया। छात्रा के पिता ने दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को अगवा करने के बाद एक बाइक सवार पीछे-पीछे उसकी निगरानी में लगा था। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर कयूम के खिलाफ धारा 363, 504, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कोतवाल बीएस भाकुनी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज आरोपी कयूम को गिरफ्तार कर लिया गया है।