जिलेट ने नए अभियान के साथ लान्च किया अपना नया इनोवेशन- स्किनगार्ड, जो शेविंग के लिए पुरुषों का डर दूर करेगा
देहरादून । पुरुषों के रोज़मर्रा के जीवन में ग्रूमिंग का महत्व तेज़ी से बढ़ रहा है, जिलेट अपने नए उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। इसी को ध्यान मेंरखते हुए जिलेट ने अपना नया इनोवेशन जिलेट स्किनगार्ड पेश किया है। यह रेज़र क्रान्तिकारी स्किन गार्ड के साथ आता है, जो त्वचा को लगभग बिना छुए बालों की शेविंग कर देता है। यह जिलेट की ओर से भारत में पेश किया गया पहला रेज़र है जो दो लुब्रा स्ट्रिप्स के साथ त्वचा को साफ्ट और स्मूद बनाता है। स्किनगार्ड पुरुषों को शेविंग का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, जो त्वचा को छुए बिना बड़ी कोमलता के साथ बालों कोनिकाल देगा।
लक्षित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक उत्पाद को पेश किया गया है, जो आज के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा।
स्किनगार्ड के लान्च के लिए जिलेट के अभियान में उपभोक्ता के शेविंग को डर पर रौशनी डाली गई है। आज भी भारत में 20 मिलियन से अधिक उपभोक्ता के लिए सही रेज़र का इस्तेमाल नहीं करते, जिसके चलते उन्हेंत्वचा की विभिन्न समस्याओं जैसे एक्ने, पिंपल, सेंसिटिविटी, रेज़न बर्न आदि से जूझना पड़ता है, ये समस्याएं निष्चित रूप से त्वचा पर मल्टी-ब्लेड रेज़र के इस्तेमाल के कारण होती हैं।
कार्तिक श्रीवत्सन, एसोसिएट, डायरेक्टर एण्ड कन्ट्री कैटेगरी लीडर, शेव केयर, इंडियन सब-कान्टिनेन्ट, पी एण्ड जी ने कहा, ‘‘जिलेट में हम हमेशा से उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देते हैं, हम भारतीय पुरुषों को शेविंग काअनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा से इनोवेट करते रहे हैं।