हाथ में दरांती लेकर भालू से भिड़ी महिला, दुम दबाकर भागा
कोटद्वार : एक हाथ में दरांती और दूसरे हाथ से भालू के पंजों को शरीर से दूर रखने का प्रयास। चंडी रूप धर कांता देवी ने जिस तरह भालू पर दरांती से ताबड़तोड़ हमले किए, उससे घबराकर भालू ने भागना ही उचित समझा। हालांकि, भालू के साथ हुए दो-दो हाथ में कांता देवी बुरी तरह जख्मी भी हुई। उन्हें राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है।
मामला द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम ढौंरी का है। अन्य दिनों की भांति कांता देवी (36) पत्नी जगवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ गांव से करीब डेढ़ किमी दूर खेतों में चारा-पत्ती लेने गई हुई थी। चारा-पत्ती काटने के दौरान अचानक कांता पर लैंटाना की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर दिया।
भालू के इस अप्रत्याशित हमले से घबराने के बजाय कांता दरांती थाम भालू से जा भिड़ी और उस पर ताबड़तोड़ बार शुरू कर दिया। कांता देवी की करीब 15 मिनट भालू से भिड़ंत हुई। इस दौरान भालू ने कांता देवी के चेहरे व माथे को लहुलुहान कर दिया।
इधर, आस-पास घास काट रही महिलाएं मौके पर पहुंच गई और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भालू मौके से भाग गया। गंभीर रुप से घायल कांता देवी को ग्राम प्रधान महेंद्र पाल ङ्क्षसह, कांता के पति जगवीर ङ्क्षसह व अन्य ग्रामीण यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में ले आए, जहां कांता देवी को भर्ती किया गया है। चिकित्सक ने कांता देवी की हालत को स्थिर बताया है।