सीएम आवास पर गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, धक्कामुक्की

देहरादून । मानदेय 18 हजार रुपये करने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने शनिवार को सीएम आवास कूच किया। प्रदेश भर से दून पहुंची आंगनबाड़ी कर्मचारियों की हाथीबड़कला बैरिकेट पर पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। बारिश और ठंड के बावजूद शाम साढ़े छह बजे तक प्रदर्शनकारी बैरिकेट के पास सड़क घेरकर धरने पर डटे थे।शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लैंसडौन चौक स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुई। यहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकत्रियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर सवा दो बजे धरना स्थल से नारेबाज करते सीएम आवास कूच किया। लेकिन पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने आंदोलनरत कार्यकत्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। नाराज कार्यकत्री सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए सीएम से मिलने की मांग पर अड़ गई। इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि लगातार आश्वासन के बाद भी प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को नजरअंदाज कर रही है। इस दौरान शाम साढ़े चार बजे बारिश तेज हुई तो कार्यकत्री अपनी जगह से उठकर जाने लगी। संगठन पदाधिकारियों के रूकने के आहवान के बाद भी कार्यकत्री वापस लौटने लगी। जिसके चलते बिना वार्ता के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वापस लौटे लेकिन कुछ देर में ही बारिश बंद हुई तो कार्यकत्री वापस हाथीबड़कला बैरियर पर धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *