रियो से बेहतर होंगे टोक्यो ओलंपिक के परिणाम: गगन नारंग

वाराणसी । 2020 में टोक्यो ओलंपिक में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रियो ओलंपिक से हमें कई सबक मिले है। वह गलती हम लोग टोक्यो में नहीं करेंगे। अभी से हम लोग 2024 ओलंपिक को ध्यान में रख कर प्रशिक्षण कार्यक्रम बना रहे है। यह कहना है लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग का।

रविवार को सनबीम एकेडमी में बातचीत के दौरान नारंग ने बताया कि सरकार पूरा समर्थन कर रही है। कामनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप की तैयारी जोर शोर से चल रही है। उन्होंने कामयाब खिलाड़ी के लिए दृढ़ निश्चय, शूटिंग रेंज और अच्छी एकेडमी को जरुरी बताया। एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि खेल शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती है। बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास उस स्तर का हो जब चीजें उसे बोझ न लगे।

नारंग का कहना था कि बच्चों को एक खेल में बंध कर नहीं रहना चाहिए, आप स्कूल में उसे केवल एक ही विषय का अध्ययन नहीं करते है। बच्चों को एक से अधिक खेल में हिस्सा लेना चाहिए। धीरे-धीरे उसका फोकस एक खेल पर केंद्रित होता चला जाएगा। मैं खुद शुरू में फुटबॉल और टेनिस खेलता था। उसके बाद शूटिंग में आया। पदक जीतने केवल एक बात पर निर्भर नहीं करता है। उसके पीछे कई लोगों की मेहनत होती है।

सरकार, शूटिंग संघ और स्कूलों को छोटी-छोटी रेंज बनवाने पर ध्यान देना चाहिए। 10 मीटर की रेंज बनवाने में बहुत अधिक खर्च भी नहीं आता है। ओलंपिक में 10 मीटर की स्पर्धा में कई पदक दांव पर लगे होते है। बड़ी रेंज सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी के रूप में कार्य करे तो बेहतर परिणाम आएंगे। सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है।
अगर आप ने एक बार लक्ष्य निर्धारित कर लिया तो उस पर टिका रहना चाहिए।

सनबीम एकेडमी की शूटिंग रेंज की तारीफ करते हुए कहा कि यहां से आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। मैने यहां पर कई छात्रों से बातचीत की, उनकी लगन देखकर खुशी हुई। नारंग बनारस आल इंडिया इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि निशानेबाजों को पुरस्कार वितरित करने के लिए आए हुए हैं। सोमवार को वह जिला राइफल क्लब में प्रशिक्षुओं को टिप्स भी देंगे।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *