2 महीने पहले खिले फ्योंली के फूल

देहरादून, । केदारघाटी के खेत-खलिहानों में मार्च माह के दूसरे सप्ताह में खिलने वाले फ्योंली के फूल के जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में खिलने से पर्यावरणविद् खासे चिन्तित हैं। फ्योंली के फूलों के जनवरी माह में खिलने पर कोई जलवायु परिवर्तन मान रहे हैं तो कोई प्रकृति के साथ मानवीय हस्तक्षेप। भले ही निर्धारित समय से दो माह पूर्व फ्योंली के फूल खिलने का कारण कुछ भी हो, मगर दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक बर्फबारी से लकदक रहने वाले खेत- खलिहानों में जनवरी माह में फ्योंली के फूल खिलना भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है।
दो दशक पूर्व की बात करें तो चौत्र मास के आगमन पर फ्योंली और बुरांस के फूल खिलते दिखाई देते थे। फ्योंली का फूल बसंत आगमन और ऋतु परिवर्तन का द्योतक माना जाता था और चौत्र मास आगमन पर नौनिहालों द्वारा घरों की चौखटों में ब्रह्म बेला पर फ्योंली, बुरांस समेत अनेक प्रजाति के फूलों को बिखेर कर बसंत आगमन के संदेश देने की परंपरा युग-युगांतरों से लेकर आज भी जीवित है।
फ्योंली के फूलों की महिमा और सुंदरता की महिमा का गुणगान गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी ने भी बड़े मार्मिक तरीके से किया है। जबकि संगीतकारों, साहित्यकारों और चित्रकारों ने भी फ्योंली के फूल की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। फ्योंली के फूल के निर्धारित समय से पूर्व खिलने से पर्यावरणविद् खासे चिंतित हैं।
फ्योंली उत्तराखंड में अपने आप उगने वाला एक जंगली फूल है। ये उत्तराखंड में हिमालयी क्षेत्रों में उगता है। फ्योंली के फूल को यलो फ्लेक्स और गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है। फ्योंली के फूल का वैज्ञानिक नाम ‘रेनवार्डिया इंडिका’ है। उत्तराखंड में ये फूल करीब 1,800 मीटर की ऊंचाई पर खिलता है। खास बात ये है कि इस सुंदर पीले फूल में कोई खुशबू नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *