मध्यप्रदेश में गौरक्षकों ने चार युवकों को बांधकर पीटा; गौ तस्कर गिरफ्तार, हमलावर फरार

बैतूल: गौरक्षकों द्वारा संदिग्ध गौवंश तस्करों पर हमलों की वारदातें लगातार हो रही हैं. अब मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले के डुलारिया गांव में स्वयंभू गौरक्षकों ने गौवंश का तस्कर समझकर चार युवकों की कथित रूप से बेरहमी से पिटाई की. लोगों ने युवकों को बांधकर पीटा.

उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उन पर हमला करने वाले लोग फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि यह घटना पिछले सप्ताह घटी. गौरक्षकों द्वारा इन युवकों की पिटाई करने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि चार युवकों को बांधकर गांव वाले भीड़ के सामने निर्दयता से उनकी पिटाई कर रहे हैं. पिटाई के दौरान इन युवकों से उठक-बैठक भी लगवाई गई.

डुलारिया गांव जिला मुख्यालय बैतूल से करीब 110 किलोमीटर दूर कालापानी कहे जाने वाले भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत मोहदा थाना क्षेत्र में है.

भैंसदेही के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया, ‘‘ हमला करने के लिए श्याम, मानक, सुंदर पराटे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी फरार चल रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मध्यप्रदेश के हरदा जिले में रहटगांव के रहने वालों के खिलाफ भी कथित गौवंश तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. इन सभी गौवंश तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम वीडियो क्लिप की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *