उत्तराखंडः घटिया चावल की आपूर्ति पर चार अफसर निलंबित

देहरादून : राज्य के उपभोक्ताओं को मिलने वाले सस्ते खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर खाद्य महकमे के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। कुमाऊं मंडल में राइस मिलों से खराब चावल की आपूर्ति की पुष्टि संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन ने हल्द्वानी के वरिष्ठ विपणन अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य और तीन विपणन निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में खाद्य प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से आदेश जारी किए गए। उधर, ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में सस्ते खाद्यान्न के ट्रासपोर्टेशन से संबंधित चालान में अनियमितता के मामले में शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं।

कुमाऊं मंडल में राज्य खाद्य योजना में उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले सस्ते चावल की खराब गुणवत्ता की शिकायत शासन को मिली थी। शासन ने इस मामले में कुमाऊं मंडल के आरएफसी से जांच रिपोर्ट तलब की थी। इस रिपोर्ट में सस्ते चावल की गुणवत्ता खराब होने की पुष्टि की गई है।

दरअसल, इस मामले में महकमे के अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है। जिन राइस मिलों को महकमे की ओर से धान मुहैया कराया गया, उनसे चावल की आपूर्ति को लेकर महकमे के संबंधित अधिकारियों ने पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती। शासन ने इसे गंभीरता से लिया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीते दिनों खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में महकमे की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताने के साथ ही सस्ते खाद्यान्न की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर सख्त हिदायत दी थी।

आरएफसी की रिपोर्ट के आधार पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले प्रमुख सचिव एवं खाद्य आयुक्त आनंद बद्र्धन ने हल्द्वानी के चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

निलंबित किए जाने वाले अधिकारियों में वरिष्ठ विपणन अधिकारी दिनेशचंद्र आर्य, विपणन निरीक्षक प्रमोद कुमार, कमलुवागंज के विपणन निरीक्षक रामगोपाल गुप्ता एवं कमलुवागंज डिपो के प्रभारी व विपणन निरीक्षक दिनेश बिष्ट को को निलंबित कर दिया।

उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में सस्ता खाद्यान्न की आपूर्ति में गड़बड़ी और ट्रांसपोर्टेशन संबंधी चालान अनियमित तरीके से मिलने के मामले में प्रमुख सचिव एवं खाद्य आयुक्त आनंद बद्र्धन ने ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में दो विपणन निरीक्षकों को निलंबित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *