अंकिता प्रकरण पर राजनीति करने की पूर्व सीएम हरीश रावत की घोषणा दूर्भाग्यपूर्णः महेंद्र भट्ट
देहरादून, । भाजपा ने हरीश रावत द्वारा अंकिता प्रकरण पर राजनीति करने की घोषणा को बेहद दूर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार न्यायालय के निर्णय के पालन के लिए प्रतिबद्ध है और कांग्रेस नेताओं को विशेषकर हरीश रावत जैसे वरिष्ठ नेता को इस विचाराधीन प्रकरण में छोटी राजनीति करने से बचना चाहिए। महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस दुखद घटना के सामने आने के बाद से सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर कठोरतम एवं निष्पक्ष कार्यवाही की गई। वर्तमान में यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और हमारी सरकार जो भी निर्णय या निर्देश आएंगे उसके पालन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा बेहतर होता, देवभूमि की बेटी को न्याय दिलाने की मुहिम में कांग्रेस सहयोग करती लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत जैसे वरिष्ट नेता का न्यायलय में विचाराधीन केस में छोटी राजनीति करना उचित नही है। श्री भट्ट ने कहा, प्रदेश की जनता इस प्रकरण को लेकर भाजपा सरकार की नीति और नियत को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है, जो कांग्रेस नेताओं को हजम नही हो रहा है। हाईकोर्ट ने भी एसआईटी जांच को सही मानते हुए सीबीआई जांच की याचिका को निरस्त कर दिया है, लेकिन अफसोस कल तक इस याचिका की आड़ में राजनैतिक बयानबाजी करने वाली कांग्रेस ने धरना देकर न्यायालय के निर्णय का अपमान किया है। उन्होंने कहा, अब तक इस संवेदनशील और दुखद घटना को लेकर राजनीति करने के आरोपों को कांग्रेस नकारती आयी है, लेकिन हरदा की इस घोषणा ने उनकी पोल खोलते हुए आरोपों पर मुहर लगा दी है।