अवैध खनन मामले में एक्शन मोड में वन मंत्री, प्रमुख वन संरक्षक को किया तलब
देहरादून, । प्रदेश में अवैध खनन को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल को अपने आवास पर तलब किया। लैंसडाउन वन प्रभाग में अवैध खनन मामले को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी, जिसको लेकर मंत्री ने अब प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को अपने आवास पर तलब किया।लैंसडाउन क्षेत्र में अवैध खनन की पुष्टि के बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा एक्शन लेते हुए डीएफओ दीपक सिंह को प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय में अटैच किए जाने के आदेश किए हैं। इस मामले पर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, उधर दीपक सिंह की जगह सहायक वन संरक्षक अमरेश कुमार को लैंसडाउन वन प्रभाग में डीएफओ की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें बड़ी बात यह है कि इस मामले को लेकर बेहद नाराज मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को भी तलब किया। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने विनोद सिंघल को अपने आवास पर अवैध खनन के मामलों पर रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं और इस मामले पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।