शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्‍स पहली बार 35 हजार के पार

नई दिल्ली: नए साल में सेंसेक्स पहली बार 35,000 के पार पहुंचा हैं. सेंसेक्‍स 250 अंकों की बढ़त के साथ 35,051 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 10,777 पर पहुंच गया. विश्लेषकों का कहना है कि कॉर्पोरेट आय में वृद्धि और आर्थिक विकास से बाजार को गति मिली है. वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 63.92 पर है जो मंगलवार को 64.03 पर बंद हुआ था. सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये बाजार से अतिरिक्त कर्ज जुटाने के अनुमान को पहले के 50,000 करोड़ रुपये से कम कर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया है जिससे राजकोषीय घाटा बढ़ने को लेकर आशंका कम हुई. इससे बाजार धारणा को बल मिला. सरकार की इस घोषणा से बैंकों के शेयरों में खास तौर पर तेजी देखी गई.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,000 अंक के स्तर को पार करता हुआ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 15 जनवरी को सेंसेक्स का 34,843.51 अंक का सबसे ऊंचा स्तर रहा था.

सेंसेक्स मात्र 17 कारोबारी सत्रों में 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,000 अंक पर पहुंचा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 10,788.55 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी का 10,741.55 अंक का रिकॉर्ड उच्च स्तर था. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 10,803 अंक तक चला गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक 4.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा. उसके बाद एसबीआई का स्थान रहा जो 3.44 प्रतिशत मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एल एंड टी, आईटीसी, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लि., रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एनटीपीसी शामिल हैं.

टीसीएस और इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बनी रही और दोनों 2.61 प्रतिशत तक मजबूत हुए.

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.24 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.25 प्रतिशत मजबूत हुए. वहीं जापान के निक्की में 0.35 प्रतिशत की गिरावट आयी.

यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में पेरिस सीएसी 40 में 0.19 प्रतिशत तथा फ्रैंकफर्ट डीएएक्स में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आयी. लंदन का एफटीएसई 0.27 प्रतिशत नीचे आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *