गंगोत्री से लेकर गोमुख तक एकत्र किया पांच क्विंटल कूड़ा
उत्तरकाशी : गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम ने गंगोत्री से लेकर गोमुख तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब पांच क्विंटल कूड़ा एकत्र किया। पार्क की टीम पार्क के कपाट बंद होने के बाद एक बार फिर स्वच्छता अभियान चलाएगी।
गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में आने वाले गोमुख, तपोवन, भोजवासा व चीड़वासा क्षेत्र में इस बार पर्यटकों की आवाजाही 15 अप्रैल से शुरू हो गई थी। अभी 15 नवंबर तक यह सिलसिला जारी रहेगा। इस बार अब तक सात हजार से अधिक पर्यटक गोमुख-तपोवन की सैर कर चुके हैं। इन पर्यटकों ने रास्तेभर कूड़ा बिखेरा हुआ है। सबसे अधिक कूड़ा कावंड़ियों ने गोमुख क्षेत्र में बिखेरा।
अब जबकि गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं, लिहाजा गोमुख क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी कम हो गई है। इस पर गंगोत्री नेशनल पार्क के निदेशक श्रवण कुमार के निर्देश पर पार्क की टीम ने वन रक्षक राजवीर रावत के नेतृत्व में गंगोत्री से गोमुख तक स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान वहां लगभग पांच क्विंटल कूड़ा एकत्र किया गया। इस कूड़े को पार्क की टीम ने गंगोत्री के निकट कनखू बैरियर तक पहुंचाया, जहां से इसे गंगोत्री लाया जाएगा। इसके बाद ट्रक से कूड़े को उत्तरकाशी पहुंचाया जाएगा। रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि पार्क के गेट बंद होने के दौरान एक बार फिर से गोमुख, भोजवासा व चीड़वासा से कूड़ा एकत्र कर उसे उत्तरकाशी पहुंचाया जाएगा।