फायर ब्रिगेड ने की मॉक ड्रिल

  • मुख्य अग्निश्मन अधिकारी एस.के.राणा व पुलिस अधीक्षक  के  संयुक्त नेतृत्व में किया गया यह मॉक ड्रिल परीक्षण

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के आदेशानुसार द सिटी जक्शन माल आईएसबीटी देहरादून में पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून श्वेता चौबे पुलिस उपाधीक्षक नगर शेखर सुयाल की उपस्थिति तथा मुख्य अग्निश्मन अधिकारी एस.के.राणा के निर्देशन प्रभारी अग्निश्मन अधिकारी राय सिंह राणा के नेतृत्व में फांयर सर्विस तथा मांल प्रबन्धक विजय राव एव कमल कुमार व माल कर्मचारियों के साथ्ज्ञ मॉंल में अग्निश्मन सम्बन्धित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया मॉंल के चतुर्थ तल में अग्निश्मन घटित होने तथा एक व्यक्ति के फसे होने की सूचना प्राप्त होते ही हाईड्रोलिक एरियल लैडर एवं मोटर फायर इंजन की सहायता से चतुर्थ तल पर लगी आग को पूर्णत बुझाया गया साथ ही आग में फसें व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया। उक्त फायर माक ड्रिल के दौरान फायर सर्विस एवं पुलिस बल का रिस्पांस टाईम भी परखा गया। मॉल में मौजूद कर्मचारी एवं ग्राहकों को अस्म्बेली पवाईन्ट पर एकत्र कर अग्निश्मन उपकरणों के संचालन एवं राहत एवं बचाव के कार्य भी सिखाए गये साथ ही मॉल में लगे फायर फाईटिग सिसटम की कार्यशैली की गुणवत्ता को भी जांचा गया। मौके पर निरीक्ष्ज्ञक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूमण नेगी आईएसबीटी चौकी प्रभारी सचिन पुन्डीर एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *